scriptलाठीचार्ज में घायल स्वास्थ्यकर्मियों पर दर्ज किए गए गैरजमानती मामले | Non-bailable cases registered on health workers injured in lathicharge | Patrika News
भोपाल

लाठीचार्ज में घायल स्वास्थ्यकर्मियों पर दर्ज किए गए गैरजमानती मामले

राहुल गांधी ने मामले को बताया शर्मनाक

भोपालDec 05, 2020 / 12:09 pm

Pushpam Kumar

लाठीचार्ज में घायल स्वास्थ्यकर्मियों पर दर्ज किए गए गैरजमानती मामले

लाठीचार्ज में घायल स्वास्थ्यकर्मियों पर दर्ज किए गए गैरजमानती मामले

भोपाल. नीलम पार्क में बिना अनुमति प्रदर्शन करने वाले 49 स्वास्थ्य कर्मचारियों पर पुलिस ने कलेक्टर के आदेशों का उल्लंघन करने से लेकर शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं में गैर जमानती मामला दर्ज किया है। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब प्रदर्शनकारियों को कोर्ट से ही जमानत लेनी होगी। स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार दोपहर पूर्व सीएम कमलनाथ से मुलाकात कर अपनी बात रखी। मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर इसे शर्मनाक कहा है। जहांगीराबाद सीएसपी अब्दुल अलीम खान ने बताया बिना अनुमति प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उनसे अनुमति लेने को कहा था। वहां से हटाने के दौरान उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया था। प्रदर्शन करने वाले नीमच के डॉक्टर नीतेश पाटीदार ने बताया हम शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, फिर भी पुलिस ने हम पर लाठियां भांजी। महिलाओं तक को नहीं छोड़ा। अब हम साथियों की जमानत के लिए भटक रहे हैं।
महासंघ ने किया लाठीचार्ज का विरोध
अपने हक और अधिकार के लिए शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वारियर्स के ऊपर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज का संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने विरोध किया है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि देश में कोरोना के दौरान इन कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर लाखों लोगों की जान बचाई है। ऐसे कर्मचारी योद्धाओं को नियमित किया जाना चाहिए। महासंघ इनके साथ है और इनके लिए आंदोलन करेगा।

Home / Bhopal / लाठीचार्ज में घायल स्वास्थ्यकर्मियों पर दर्ज किए गए गैरजमानती मामले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो