
तिरुपति टूर के बहाने 158 लोगों से ठगी
भोपाल. शहर में आए दिन आनलॉइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में दो अलग-अलग नंबर से कॉल कर आरोपियों ने एक इंजीनियरिंग छात्र को नामी कंपनी में जॉब दिलाने के नाम पर ठग लिया। शंका होने पर जब युवक ने उक्त नंबर पर कॉल कर पैसे मांगे तो आरोपियों ने कैंसिलेशन चार्ज के नाम पर ओर पैसे वसूले और फोन बंद कर लिया।
मूलत: ललितपुर निवासी 22 वर्षीय ब्रजभूषण ताम्रकर इंजीनियरिंग छात्र है। पिछले साल 22 दिसंबर को उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एक जॉब रिक्रुटमेंट एजेंसी का कर्मचारी बताया और अच्छी जॉब दिलाने की बात कही। उसने रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर कुछ रुपए ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर करवा लिए। कुछ दिन बाद उसी नंबर से दोबारा कॉल कर कहा कि रिज्यूम के हिसाब से आपके लिए 4-5 नामी कंपनी में जॉब के ऑफर हैं। युवक ने एक बड़ी कंपनी में जॉब करने की इच्छा जाहिर की। अगले दिन फिर कॉल कर कहा गया कि आपका सलेक्शन उस कंपनी में हो गया है। कंर्फमेशन और विभिन्न प्रकार की फीस के नाम पर करीब 70 हजार रुपए वसूल लिए। जब छात्र को ज्वाइनिंग नहीं मिली तो युवक ने पैसे वापस करने को कहा। ठग ने 29 सौ रुपए कैंसिलेशन फीस के नाम पर ओर ले लिए। छात्र से कुल 89,801 रुपए ठग लिए गए। बता दें कि शहर में इस तरह के और भी कई मामले सामने आए हैं, जिसमें लोगों से ठगी की गई है। कई मामलों में तो अभी जांच ही चल रही है।
Published on:
06 Apr 2022 01:05 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
