scriptPetrol Diesel Price: नए साल में 8 से 10 रुपये लीटर सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट चल रही है बात ! | petrol diesel price on 29 december 2023 petrol diesel ke rate | Patrika News
भोपाल

Petrol Diesel Price: नए साल में 8 से 10 रुपये लीटर सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट चल रही है बात !

जानिए क्या है आज का रेट…..

भोपालDec 29, 2023 / 08:28 am

Ashtha Awasthi

capture.png

petrol diesel price

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज गिरावट दिख रही है. शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे WTI क्रूड लगभग सपाट रहते हुए 72.04 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रू़ड 1.26 डॉलर गिरकर 78.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। 29th December 2023, शुक्रवार को देश के मुख्य शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव ने लोगों को राहत दी है।

वहीं लोकसभा चुनाव से पहले अब आम आदमी को महंगाई से बड़ी राहत देने की तैयारी चल रही है। खबर है कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में जल्द ही कटौती की घोषणा कर सकती है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 8 से 10 रुपये तक की कटौती की जा सकती है। इसको लेकर सरकार की तेल कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है।

22 मई 2022 से नहीं बदला भाव

बता दें कि घरेलू बाजार में 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. हालांकि कुछ राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव किया गया है. इसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्य शामिल हैं. लेकिन केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल के भाव को शामिल नहीं किया गया है।

मध्य प्रदेश में क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.63 रुपये लीटर और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर है। उज्जैन में पेट्रोल पर 19 पैसे और डीजल पर 17 पैसे की गिरावट हुई है। यहाँ पेट्रोल की कीमत 108.81 रुपये और डीजल की 94.08 रुपये है। रीवा में 32 पैसे की कमी के साथ पेट्रोल की कीमत 111.05 रुपये है, यहाँ डीजल 96.12 रुपये में बिक रहा है। इंदौर में पेट्रोल के कीमत में 44 पैसे और डीजल के भाव में 40 पैसे की कटौती हुई है, यहाँ पेट्रोल की कीमत 108.66 रुपये और डीजल की 93.94 रुपये है। राजगढ़ में पेट्रोल पर 96 पैसे और डीजल पर 89 पैसे की कमी आई है। अशोकनगर, बेतूल, बुरहानपुर, देवास, हरदा, होशंगाबाद, झाबुआ, मंडला, पन्ना, रतलाम, सागर, शिवपुरी, सिंगरौली और टीकमगढ़ में भी ईंधन के भाव गिरावट देखी गई है।

कटनी में पेट्रोल पर 93 पैसे और डीजल पर 85 पैसे का इजाफा हुआ है। सिवनी में पेट्रोल पर 87 पैसे और डीजल पर 80 पैसे की वृद्धि हुई है। सीधी में पेट्रोल पट 64 पैसे और डीजल पर 59 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। विदिशा में पेट्रोल पर 43 पैसे और डीजल पर 38 पैसे का उछाल आया है।

क्या है इन शहरों में तेल की कीमत

-दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
-मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
-कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
-चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.74 रुपये और डीजल की कीमत 94.33 रुपये प्रति लीटर है.

सुबह 6 बजे कीमतों में होता है बदलाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड-र्व की क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.

Hindi News/ Bhopal / Petrol Diesel Price: नए साल में 8 से 10 रुपये लीटर सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट चल रही है बात !

ट्रेंडिंग वीडियो