30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

playback singer amit mishra ने कहा, संगीत से मुझे प्यार है, संघर्ष में मैं कभी परेशान नहीं हुआ, जब सफलता मिली तो खुद पर हावी भी नहीं होने दिया

playback singer amit mishra बोले, देश में टैलेंट की कमी नहीं बस जरूरत युवा सिंगर्स को मौका देने की है

2 min read
Google source verification
amit.jpg

आज के दौर में सोशल मीडिया भी इन्हें पॉपुलेरिटी दिलाने का काम कर रहा है। देश के बच्चे, बूढ़े, जवान सभी गा रहे हैं, संगीत तो हर व्यक्ति की रग-रग में बसा है, बस जरूरत है तो इसे निखाारने की।

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के 13वें वार्षिकोत्सव रिद्म-2022 में प्लेबैक ङ्क्षसगर अमित मिश्रा ने प्रस्तुति दी। म्यूजिक कंसर्ट की शुरुआत अमित ने ओम नमो: नम:... गीत से की। इसके बाद बारिशों का पानी, दिल चाहता है, रांझा दे यार बुल्लेया... जैसे गीतों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। अगली कड़ी में जग्गा जासूस फिल्म का अपनी हिट सॉन्ग गलती से मिस्टेक..., मनमा इमोशन जागे..., सौ तार के... सीधा साधा... और सख्त जान... जैसे गीत पेश कर श्रोताओं का दिल जीत लिया।

हम सभी के दिलों में संगीत बसा हुआ है, बस रियाज की जरूरत है
अमित ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए हम सभी को संघर्ष करना पड़ता है। संगीत से मुझे प्रेम था तो मैंने इसे ही कॅरियर बनाने का निर्णय लिया। जब मुंबई पहुंचा तो जीवन संघर्षों से भर गया, लेकिन मैंने हार नहीं मानी। हालांकि, अपने पैशन को कभी स्ट्रगल समझा ही नहीं और जब सक्सेस मिली तो उसे इंजॉय भी नहीं किया क्योंकि स्ट्रगल की आदत जो पड़ चुकी थी। हमारे देश में बहुत टैलेंटेड ङ्क्षसगर हैं, बस जरूरत है तो उन्हें सही प्लेटफॉर्म देने की। आज के दौर में सोशल मीडिया भी इन्हें पॉपुलेरिटी दिलाने का काम कर रहा है। देश के बच्चे, बूढ़े, जवान सभी गा रहे हैं, संगीत तो हर व्यक्ति की रग-रग में बसा है, बस जरूरत है तो इसे निखाारने की।

हर क्षेत्र में अपने आप को साबित करना पड़ता है
उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में मुझे कई सिंगर पसंद है लेकिन प्रीतम दा सबसे फेवरेट है। इसके अलावा सलीम-सुलेमान और एआर रहमान के साथ गाना गाना चाहता हूं। मेरा पहला गीत जैकी श्रॉफ सर के लिए रहा, जो ज्यादा नहीं चला। इसके बाद द इविल रिटर्न के गाए गीतों से मुझे नई पहचान मिली। मेरी सफलता का सबसे बड़ा कारण है कि मेरे इर्द-गिर्द के लोग थे जिन्होंने मुझे हमेशा मोटिवेट किया। मैंने 50 से ज्यादा ङ्क्षसगल्स गाए हैं, जो युवाओं की पसंद भी आ रहे हैं।