
astro
विदिशा। युवाओं में राजनीति करने का शौक किस तरह बढ़ रहा है इसकी बानगी भारत वर्षीय ज्योतिष एवं वास्तु महासभा द्वारा बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित दो दिनी ज्योतिष एवं निशुल्क परामर्श शिविर के दौरान देखने को मिला। यहां अधिकांश युवाओं ने ज्योतिषियों को कुंडली दिखाकर पूछा कि उनकी कुंडली में यदि राजनीति का योग हो तो बताएं। जिससे वे राजनीति में ही करियर को तलाशना शुरु कर दें।
इस दो दिनी शिविर में महासभा के संस्थापक संयोजक पंडित संजय पुरोहित के साथ ही पंडित नर्मदा प्रसाद शर्मा, मनोज व्यास, रंजन गुरु , रामलखन भार्गव, राजीव लोचन पांडे, राजेंद्र दुबे और पंडित राजकुमार शास्त्री आदि ने कुंडली देखकर लोगों की समस्याओं का निराकरण बताया। पंडित संजय पुरोहित ने बताया कि दो दिन में १५० से अधिक लोगों ने आकर अपनी समस्याओं के समाधान ज्योतिष के माध्यम से पूछे। पुरोहित ने बताया कि करीब ७५ मामले सिर्फ समय पर विवाह नहीं होने के आए। युवाओं का कहना था कि इंजीनियरिंग सहित उच्च शिक्षित होने के बावजूद नौकरी नहीं मिल रही, इस कारण शादी समय पर नहीं हो पा रही है। इसी तरह कई मामले पारिवारिक विवाह के आए, तो कुछ मामलों में युवाओं ने बेरोजगारी दूर करने के उपाए पूछे। वहीं शिविर के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष तोरणसिंह दांगी, छत्रपाल शर्मा, महेश सोनी, कांग्रेस नेता शशांक भार्गव आदि पहुंचे।
गृहों को बलिष्ठ कर बदला जा सकता है भाग्य
पुरोहित ने बताया कि शिविर में आए लोगों को उनकी समस्या के हिसाब से ज्योतिष के आधार पर निराकरण बताए। उन्हें बताया गया कि कुंडली में गृहों को बलिष्ठ कर किस प्रकार समस्या का निदान पाया जा सकता है। इसके साथ ही दान-पुण्य करने और गृहों की उपासना से भी परेशानियों से बचा जा सकता है।
पंडित संजय पुरोहित ने बताया कि दो दिन में १५० से अधिक लोगों ने आकर अपनी समस्याओं के समाधान ज्योतिष के माध्यम से पूछे। पुरोहित ने बताया कि करीब ७५ मामले सिर्फ समय पर विवाह नहीं होने के आए। युवाओं का कहना था कि इंजीनियरिंग सहित उच्च शिक्षित होने के बावजूद नौकरी नहीं मिल रही, इस कारण शादी समय पर नहीं हो पा रही है। इसी तरह कई मामले पारिवारिक विवाह के आए, तो कुछ मामलों में युवाओं ने बेरोजगारी दूर करने के उपाए पूछे।
Published on:
21 Apr 2018 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
