
इटारसी. भारत को विश्व में आत्मनिर्भर देशों की श्रेणी में नंबर एक पर लाना है तो युवा ही यह काम कर सकते हैं। इसके लिए छोटा नहीं, बड़ा सोचो। नया सोचो और अगल सोचो... का नारा अपनाएं। यह बात स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संगठक सतीश कुमार ने सोमवार को कही। उन्होंने बताया कि कैसे स्वदेशी और स्वरोजगार को अपनाकर अयोध्या के एक गांव से दिल्ली आकर आलू-टिक्की बेचने वाले सतीराम यादव ने 700 करोड़ के टर्नओवर का बिजनेस खड़ा कर दिया। बाबा रामदेव ने योग के माध्यम से 30 हजार करोड़ रुपए का कारोबार खड़ा कर दिया। वे सोमवार को यहां नर्मदा जीवन दायिनी संस्था की ओर से आयोजित 'उद्यमिता व स्वरोजगार से आत्मनिर्भर भारत निर्माण में नर्मदापुरम के युवाओं की भूमिकाÓ विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी में युवाओं से रू-ब-रू हुए। इस दौरान पहली बार आयोजित किए गए 'नर्मदा उद्यमिता स्वरोजगार प्रोत्साहन सम्मान 2023Ó में 24 ऐसे युवा उद्यमियों का सम्मान किया जो पहली पीढ़ी के उद्यमी हैं और कई लोगों को रोजगार दे रहे हैं। ये युवा उद्यमी नर्मदापुरम संभाग की अर्थव्यवस्था में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं।
मैं कुछ भी कर सकता हूं, यह सोच हो: डॉ. शर्मा
कार्यक्रम में डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि मेरी उम्र केवल 29 साल है। यह सोचकर आप जीवन में सब कुछ पा सकते हैं। हमें स्वदेशी उत्पादों के जरिए आत्मनिर्भर भारत का सपना देखना होगा। हमारी संस्था जिले में ग्रामीण शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, उद्मिता और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है।
इन्हें किया गया सम्मानित
प्रतीक शर्मा, चित्रा हर्णे, विष्णु पल, विश्वास परिहार, ज्योति उपाध्याय, कविता राजपूत, विनीता प्रजापति, रीता परिहार, शालिनी यादव, आशीष भदौरिया, दीपक मलैया, विकास सराठे, राकेश मालवीय, धनराज कुशवाह, आकाश प्रजापति, रोहित प्रजापति, निश्चय पाठक, धनेन्द्र चौधरी, नितीश परिता, मनोज चौरे, जीतेन्द्र कुमार, कन्हैया सिंह राजपूत, राज जुनेजा, देवीप्रसाद चौरे, अनुज गांधी, अनिल कुमार मालवीय, महेंद्र सिंह राजपूत।
उद्यमिता तो हमारे डीएनए में है
मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास व रोजगार निर्माण बोर्ड अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा ने कि कहा कि हमारी तो पीढिय़ां स्वावलम्बी रहीं हैं। उद्यमिता तो हमारे डीएनए में है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल, महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, पूर्व नपा अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, युमो प्रदेश मंत्री प्रांशु राने, संदेश पुरोहित, हंस राय, नपा उपाध्यक्ष निर्मल राजपूत सहित बड़ी मात्रा में युवा, विद्यार्थी, प्रोफेसर प्राचार्य, शिक्षक व इटारसी और नर्मदापुरम संभाग के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
देखें वीडियो
Published on:
09 Jan 2023 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
