
मप्र की जीत में प्रीति, तमन्ना और निकिता चमकीं
भोपाल. प्रीति यादव, तमन्ना निगम और निकिता सिंह के शानदार प्रदर्शन से मप्र की टीम ने बीसीसीसीआई की सीनियर महिला वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान को आठ विकेट से पराजित कर दिया है। सूरत में खेली जा रही प्रतियोगिता में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान टीम मप्र की गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाई। राजस्थान 47.5 ओवर में 99 रन बना सकी। एसआर जाट ने 22 व टीबी वैष्णव ने 15 रन बनाए। मप्र की मध्यम गति की तेज गेंदबाज निकिता सिंह ने 3 विकेट लिए। जबकि प्रीति यादव ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में मप्र की टीम ने 32.2 ओवरों में दो विकेट खोकर 101 रन बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज की। इसमें तमन्ना निगम ने नाबाद 59 रन बनाए। पूजा ने 23 रन जोड़े। राजस्थान की एसएस कलाल व एस शर्मा ने 1-1 विकेट लिए। तमन्ना निगम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ये तीनों खिलाड़ी मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट की बारीकियां सीख रही हैं।
पहले दिन भोपाल पारी 136 रन पर सिमटी
भोपाल. एमपीसीए की ओर से आयोजित परमांनद भाई पटेल इंटर डिविजन क्रिकेट टूर्नामेंट में भोपाल टीम पहली पारी में 136 रन बनाकर सिमट गई। जबकि मेजबान शहडोल ने पहली पारी में 114 रनों के स्कोर पर चार विकेट खो दिए हैं। भोपाल को 22 रन की बढ़त प्राप्त है। शहडोल में खेले जा रहे चार दिनी मुकाबले में भोपाल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। उसकी ओर से अतुल कुशवाह ने सर्वाधिक 34, मृदुल यादव ने 18 और सिद्धार्थ पांडे ने 17 रनों का योगदान दिया। शहडोल के लिए कुमार काॢतकेय सिंह ने पांच, शिवम द्विवेदी और वीरंद्र सिंह ने दो-दो विकेट लिए। वहीं शहडोल के बल्लेबाजों में राहुल सिंह ने 30, सूरज वशिष्ट ने 15 रन बनाए। जबकि संकेत श्रीवास्तव 17 और हर्ष दिक्षित 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
आईपीसी खिताबी मुकाबले में पहुंचा
भोपाल. आईईएस मेगा स्पोट्र्स कार्निवल के तहत बास्केटबॉल टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला जेएलयू और आईपीसी के बीच खेला जाएगा। बॉयज के पहले सेमीफाइनल में जेएलयू ने एमवीएम को 45-30 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में आईपीसी ने इंस्टीट्यूट फॉर एक्सलेन्स इन हाइयर एजुकेशन (आईईएचई) को 55-38 से पराजित कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
Published on:
23 Feb 2020 12:04 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
