24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोहरे का असरः दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद की फ्लाइट डाइवर्ट, कुछ कैंसिल

नए साल के दूसरे दिन घना कोहरा, कई फ्लाइट लेट और डाइवर्ट होने से बढ़ी मुश्किल

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jan 02, 2023

airport.png

भोपाल। नए वर्ष के दूसरे ही दिन राजधानी भोपाल में कोहरे का असर हवाई यातायात पर पड़ा है। सोमवार को सुबह बेंगलुरू फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया, वहीं दिल्ली और मुंबई फ्लाइट को नागपुर डाइवर्ट किया गया है। इसके अलावा अन्य फ्लाइट के भी देरी से लैंड होने के आसार हैं।

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। नए साल के दूसरे दिन सोमवार सुबह से ही ठंड के साथ ही कई जिलों में कोहरा छाया रहा। एक दिन पहले मौसम विभाग ने ओरेंज और यलो अलर्ट भी जारी किया था। राजधानी भोपाल में भी सोमवार सुबह कोहरा छाने से इसका असर राजाभोज एयरपोर्ट पर देखने को मिला है। एयरपोर्ट पर हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली की उड़ानें सोमवार को लैंड नहीं हो सकीं, उन्हें नागपुर डायवर्ट करना पड़ा। इसके अलावा बेंगलुरू की इंडिगो उड़ान को कैंसिल कर दिया गया है।

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से देश के कई शहरों तक सीधी उड़ानें हैं, इनमें भोपाल से दिल्ली, भोपाल से मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, रायपुर, आगरा व प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान है।

इसके अलावा एयर इंडिया और इंडिगो की बाकी फ्लाइट भी देरी से राजाभोज एयरपोर्ट पर लैंड हो रही हैं। फ्लाइट की लेटलतीफी और डायवर्ट करने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन यात्रियों की प्लानिंग भी गड़बड़ा गई है जिन्होंने पहले से रिजर्वेशन करवा रखा था। यही स्थिति दिल्ली एयरपोर्ट पर भी रही। दिल्ली में भी कोहरा होने के कारण बाकी फ्लाइट सोमवार को विलंब से आएगी।

भोपाल में ठिठुरन बढ़ी

रविवार रात से ही हवा चलने लगी थी। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं का यह असर रहा कि प्रदेश में सीजन की सबसे अधिक ठंड शुरू हो गई है। राजधानी भोपाल में कंपकपाने वाली ठंड शुरू हो गई है। भोपाल स्थित मौसम विभाग केंद्र का कहना है कि इस सीजन का पहला कोहरा है, फिलहाल धुंध का यह सिलसिला आगे भी रह सकता है। वातावरण में नमी बढ़ने से और उत्तर भारत से आ रही हवा के कारण मध्यप्रदेश के कई जिलों में कोहरा छाने लगा है।