scriptकिसानों को राहत: अब जल्द शुरू होगा मॉडल मण्डियों का कार्य, कृषक विश्राम-गृह | Relief to farmers: Now the work of model mandis will start soon | Patrika News

किसानों को राहत: अब जल्द शुरू होगा मॉडल मण्डियों का कार्य, कृषक विश्राम-गृह

locationभोपालPublished: Mar 26, 2021 10:08:55 am

Submitted by:

Pawan Tiwari

नवीन कृषक विश्राम-गृह 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जायेगा।

किसानों को राहत: अब जल्द शुरू होगा मॉडल मण्डियों का कार्य, कृषक विश्राम-गृह

किसानों को राहत: अब जल्द शुरू होगा मॉडल मण्डियों का कार्य, कृषक विश्राम-गृह

भोपाल. किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में मॉडल मण्डियों का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने महाप्रबंधक, मण्डी बोर्ड प्रियंका दास से कहा कि मॉडल मण्डियों का कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय पर किया जाये। मंत्री पटेल गुरुवार को मण्डी बोर्ड में विभागीय समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में बताया गया कि शुक्रवार को प्रात: 11.30 बजे 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले नवीन कृषक विश्राम-गृह-सह-प्रशिक्षण केन्द्र का भूमि-पूजन किया जायेगा। बैठक में मंत्री पटेल ने निर्देशित किया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिये प्रभावी कदम उठाया जाना सुनिश्चित करें। इसके अंतर्गत ग्रेडिंग, शॉर्टिंग के प्लांट तेजी से पूर्ण कराये जायें।
साकेत नगर में बनेगा नया कृषक विश्राम-गृह
बैठक में बताया गया कि शुक्रवार को कृषि मंत्री पटेल, क्षेत्रीय सांसद और क्षेत्रीय विधायक द्वारा एम्स के पास साकेत नगर में कृषक विश्राम-गृह-सह-प्रशिक्षण केन्द्र का भूमि-पूजन करेंगे। नवीन कृषक विश्राम-गृह 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जायेगा। मण्डी बोर्ड द्वारा 30 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में नवीन भवन बनेगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x806kpm
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो