Ramjan: ऐतिहासिक मोती मस्जिद के पास रोजा इफ्तार, शबीना का आयोजन
– उलेमा, कारोबारियों सहित आम लोग रहे शामिल
भोपाल। राजधानी की ऐतिहासिक मोती मस्जिद के पास शनिवार को रोजा इफ्तार का आयोजन हुआ। जमीयत उलेमा के पदाधिकारियों सहित उलेमा और आम लोग इसमें शामिल हुए। इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज अदा की गई। जमीयत के इमरान ने बताया कि सौन्दर्यीकरण के लिए यहां पर काम होगा। मप्र मुस्लिम त्योहार कमेटी ने शबीने का आयोजन किया।
Hindi News / Bhopal / Ramjan: ऐतिहासिक मोती मस्जिद के पास रोजा इफ्तार, शबीना का आयोजन