28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Salkanpur: भोपाल से सलकनपुर जाने वाली रोड होगी चौड़ी, सवा घंटे में पहुंच जाएंगे मंदिर

Bhopal to Salkanpur: भोपाल से सागर के बीच निर्माणाधीन नेशनल हाइवे विदिशा जाने वालों को भीड़वाले रास्ते से बचा देगा...

2 min read
Google source verification
Bhopal to Salkanpur

Bhopal to Salkanpur

Bhopal to Salkanpur: कोलार सिक्सलेन से सलकनपुर जाना अब आसान होगा। गोल जोड़ तक निर्माणाधीन सीसी रोड को आगे कोलार डैम से आगे तक बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इससे कोलार रोड होते हुए सलकनपुर का मौजूदा रास्ता चौड़ा होने के साथ ही मजबूत होगा। सीसी रोड से लोग बारिश के दौरान भी आवाजाही कर सकेंगे।

विदिशा के लिए भी मिलेगी राहत

भोपाल से सागर के बीच निर्माणाधीन नेशनल हाइवे विदिशा जाने वालों को भीड़वाले रास्ते से बचा देगा। विदिशा जाने के लिए रायसेन से थोड़ी ही आगे से मुड़ जाएंगे। ये रास्ता सीधे विदिशा पहुंचा देगा। इससे पंद्रह किमी तक की दूरी भी घटेगी। समय भी आधे घंटे तक कम हो जाएगा। नेशनल हाइवे भोपाल से सागर तक दूरी अब 163 किमी ही तय करनी होगी।

ये भी पढ़ें: एमपी के इन 6 जिलों की जमीन चिह्नित, 11 हजार करोड़ का होगा निवेश


सवा घंटे में पहुंच जाएंगे

पीडब्ल्यूडी से जुड़े इंजीनियर्स का कहना है कि अभी कोलार रोड से डैम होते हुए सलकनपुर तक की दूरी करीब 95 किमी है। मौजूदा रोड पर इसमें दो घंटे से सवा दो घंटे तक का समय लग जाता है। एनएच 46 व एनएच 69 के बीच में ये क्षेत्र पड़ता है। इस रास्ते से डैम के पास सेमरी, दीवानगंज, मंडीदीप, औबेदुल्लागंज की ओर आवाजाही आसान होगी।

इन्हें भी होगा लाभ

कोलार रोड पर आवासीय क्षेत्र मदर टेरेसा स्कूल से आगे दस किमी तक हो गया है। पश्चिमी बायपास का हिस्सा भी कजलीखेड़ा से आगे इस रोड को क्रॉस करेगा। बुधनी होते हुए नर्मदापुरम की ओर जाने वालों से लेकर सलकनपुर से आगे इंदौर रोड जाने के लिए भी लाभकारी होगी।

ये आशंका भी

अभी कोलार रोड को आगे तक सीसी करने का प्रस्ताव तैयार हो रहा है, लेकिन कोलार डैम और आगे तक पूरा फॉरेस्ट का क्षेत्र है। फॉरेस्ट में कैसे सड़क चौड़ी हो पाएगी। इसपर ट्रैफिक बढ़ा तो कैसे फॉरेस्ट में निर्माण पर नियंत्रण रहेगा, ये चुनौती है।