16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 इस बार भी प्यासा ही रहेगा संजय

संजय तरण पुष्कर की मरम्मत पर दो वर्षों में लाखों रुपए हुए खर्च

less than 1 minute read
Google source verification

image

Krishna singh

Apr 17, 2016

sanjay taran pushkar  bhopal

sanjay taran pushkar bhopal


भोपाल.
तीन सालों से बंद पड़ा ईदगाह का संजय तरण पुष्कर इस वर्ष भी शुरू नहीं हो सका। निगम ने इस वर्ष किसी भी हाल में स्वीमिंग पूल शुरू करने का वादा किया था लेकिन अब तक संजय सूखा पड़ा है। पूल की मरम्मत पर दो वर्षों में लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं लेकिन जनता को सुविधा नहीं मिल सकी। ईदगाह स्थित संजय तरण पुष्कर लगातार विवादों में रहा है। स्वीमिंग पूल में हर साल सुधार कार्य तो कराया जाता है लेकिन इसे शुरू नहीं किया जाता। स्थानीय निवासियों का कहना है कि तीन वर्षों में टुकड़ों-टुकड़ों में पूल की मरम्मत और रखरखाव पर 17 लाख रुपए से अधिक खर्च हो चुके हैं लेकिन इसे शुरू नहीं किया गया। कभी निगम इसे खुद शुरू करने की बात कहता है तो कभी ठेके पर देने की लेकिन न तो पूल शुरू होता है न ही आम लोगों को सुविधा ही मिलती है।


संजय तरण पुष्कर को जल्द शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी सीजन में रहवासियों को सुविधा मिलने लगेगी।Ó

-प्रेमशंकर शुक्ला, पीआरओ,ननि