तीन सालों से बंद पड़ा ईदगाह का संजय तरण पुष्कर इस वर्ष भी शुरू नहीं हो सका। निगम ने इस वर्ष किसी भी हाल में स्वीमिंग पूल शुरू करने का वादा किया था लेकिन अब तक संजय सूखा पड़ा है। पूल की मरम्मत पर दो वर्षों में लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं लेकिन जनता को सुविधा नहीं मिल सकी। ईदगाह स्थित संजय तरण पुष्कर लगातार विवादों में रहा है। स्वीमिंग पूल में हर साल सुधार कार्य तो कराया जाता है लेकिन इसे शुरू नहीं किया जाता। स्थानीय निवासियों का कहना है कि तीन वर्षों में टुकड़ों-टुकड़ों में पूल की मरम्मत और रखरखाव पर 17 लाख रुपए से अधिक खर्च हो चुके हैं लेकिन इसे शुरू नहीं किया गया। कभी निगम इसे खुद शुरू करने की बात कहता है तो कभी ठेके पर देने की लेकिन न तो पूल शुरू होता है न ही आम लोगों को सुविधा ही मिलती है।