भोपाल

IRCTC पर बैरागढ़ नहीं, संत हिरदाराम नगर के नाम से बुक होगी टिकट, यह है नया कोड

IRCTC पर बैरागढ़ नहीं, संत हिरदाराम नगर के नाम से बुक होगी टिकट, यह है नया कोड

भोपालMay 31, 2018 / 02:56 pm

Manish Gite

अब पहले ही पता चल जाएगा टिकट कंफर्म होगा या नहीं, ऐसी है IRCTC की नई वेबसाइट


संत हिरदाराम नगर। भोपाल के उपनगर बैरागढ़ रेलवे स्टेशन का भी नाम अब बदल गिया है। इसका नाम बदलकर संत हिरदाराम नगर हो गया है। आईआरसीटीसी ने भी टिकट बुकिंग संत हिरदाराम नगर के नाम से शुरू कर दी है। इस स्टेशन के लिए नए कोड से बुकिग भी शुरू हो गई है। BIH इसका नया कोड है।
कुछ सालों पहले भोपाल के उपनगर बैरागढ़ का नाम बदलकर संत हिरदाराम नगर कर दिया गया था। नाम तो बदल दिया गया, लेकिन रेलवे स्टेशन का नाम बैरागढ़ ही रहा। इसके लिए स्थानीय लोगों ने कई बार केंद्र सरकार को पत्र लिखा, लेकिन रेलवे स्टेशन का नाम संत हिरदाराम नगर नहीं हो पाया।
 

संत हिरदाराम नगर का कोट हुआ BIH
आईआरसीटीसी पर टिकट बुकिंग के लिए अब इस रेलवे स्टेशन का नाम S HIRDARAMNAGAR – BIH के नाम से मिलेगा। ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम पर बैरागढ़ नाम हटा दिया गया है।

SHRN के भ्रम में न रहें
इधर, संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन का कोड BIH रहेगा। इसके साथ ही एक नाम और S HIRDARAMNAGAR – SHRN नाम से भी आनलाइन बुकिंग के दौरान आता है। इसलिए SHRN कोड का इस्तेमाल न करते हुए BIH कोड का ही इस्तेमाल करें।

 

irctc
कुछ माह पहले ही हुई 30 साल पुरानी मांग
कुछ माह पहले ही संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन को रतलाम रेल मंडल से हटाकर भोपाल मंडल में शामिल कर लिया गया। इसे भोपाल मंडल में शामिल करने के लिए 30 सालों से मांग चल रही थी। भारत सरकार के गजट में भी इसका प्रकाशन कर दिया गया। नया आदेश 1 फरवरी से लागू हो गया था।
यह है महत्वपूर्ण
-केंद्र सरकार ने पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल का क्षेत्राधिकार 839.30 किलोमीटर से बढ़ाकर 848.92 किलोमीटर कर दिया है। अब तक यह सीमा उज्जैन-मक्सी जंक्शन के तहत थी।

रेल सुविधा संघर्ष समिति के अध्यक्ष परसराम आसनानी के नेतृत्व में कई बरसों से यह मांग की जा रही थी। अब इस समिति के संघर्ष को सफलता मिल पाई है।
मेरे बुजुर्ग होने पर पूरी हुई मांग
आसनानी कहते हैं कि 30 सालों पहले बैरागढ़ स्टेशन के विकास की दृष्टि से इसे भोपाल मंडल में शामिल की मांग की थी। इसके बाद मैं युवा से बुजुर्ग हो गया, तब जाकर यह खुशी मिल पाई। इस दौरान काफी संघर्ष करना पड़ा।
irctc
MUST READ

बड़ा खुलासाः आइएएस अफसरों को दहेज में मिलते हैं 65 लाख से 1 करोड़ रुपए, यहां देखें रेट लिस्ट

कृषि मंत्री बोले- जांच रिपोर्ट आने पर जिंदा नहीं हो जाएंगे मरे हुए किसान
अब 10वीं पास के लिए मोदी सरकार लाई बंपर नौकरियां, सैलरी 35 हजार रुपए

अब पहले ही पता चल जाएगा टिकट कंफर्म होगा या नहीं, ऐसी है IRCTC की नई वेबसाइट

रेप केस में फंसे कांग्रेस विधायक की धमाकेदार एंट्री, स्वागत में बंदूकें लहराकर किया शक्तिप्रदर्शन
नई तकनीक से वाहन चालकों में हड़कंप, रेड सिग्नल तोड़ते ही आधे घंटे में मिलने लगा चालान

Home / Bhopal / IRCTC पर बैरागढ़ नहीं, संत हिरदाराम नगर के नाम से बुक होगी टिकट, यह है नया कोड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.