24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्रकूट कॉरीडोर में बनेगा श्रीराम के 11 साल 11 महीने और 11 दिन गुजारने का सीन

प्रस्तावित चित्रकूट कॉरिडोर में प्रतिमाओं के माध्यम से उस समय का पूरा सीन तैयार किया जाएगा,जब श्रीराम ने वहां समय गुजारा था.

less than 1 minute read
Google source verification
save_1feb.png

चित्रकूट कॉरीडोर में बनेंगे सीन

भोपाल. प्रस्तावित चित्रकूट कॉरिडोर में प्रतिमाओं के माध्यम से उस समय का पूरा सीन तैयार किया जाएगा,जब श्रीराम ने वहां समय गुजारा था. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यह बात बताई. भेल दशहरा मैदान पर चल रही स्वामी रामभद्राचार्य की श्रीराम कथा में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी बताया कि लोगों को भगवान रामचंद्र और उनकी लीलाओं को दिखाया जा सके, इस लक्ष्य को सामने रखकर यह कॉरीडोर बनाया जा रहा है।

नई शराब नीति में होंगे प्रावधान
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नई शराब नीति से नशे को हतोत्साहित करने की दिशा में कार्य करेगी। हम माँ, बहन और बेटी के सम्मान की सुरक्षा और उन्हें सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राज्य सरकार द्वारा समाज सुधार की सभी गतिविधियों में हर संभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

चित्रकूट में बनेगा कॉरीडोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन में महालोक काल बनाया गया है। ओरछा में भी इसके लिए काम चल रहा है। चित्रकूट में भी कॉरिडोर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि चित्रकूट में भगवान 11 साल 11 महीने और 11 दिन रहे। चित्रकूट में प्रतिमाओं के माध्यम से उस समय का सीन तैयार किया जाएगा, ताकि लोगों को भगवान रामचंद्र और उनकी लीलाओं को दिखाया जा सके। उमा भारती को लेकर कहा कि वे अद्भुत हैं। वे एक मिशन को लेकर काम कर रही हैं।

15000 से ज्यादा श्रद्धालुओं को प्रसादी
भेल दशहरा श्रीराम कथा के समापन पर मंगलवार को 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की। मुख्य यजमान शुभावती-हीरा प्रसाद यादव रहे। कथा में पूर्व महापौर आलोक शर्मा, श्रीकृष्ण मंदिर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव, मेला समिति अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास वीरानी आदि के साथ ही मेला टीम के सदस्य और बड़ी संख्या मेंं श्रद्धालु मौजूद थे।