29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधिया ने शिवराज सहित पांच राज्यों के सीएम को लिखा पत्र

------------------- हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए प्रोजेक्ट पर होगी जल्द चर्चा-------------------

less than 1 minute read
Google source verification
ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर हमला

ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर हमला

jitendra.chourasiya@भोपाल। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों को उनके राज्यों में हवाई सेवा की बुनियादी अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए पत्र लिखा है। इसमें मध्यप्रदेश के अलावा केरल, महाराष्ट्र, नागालैंड और उड़ीसा शामिल हैं।
-----------------------
दरअसल, एयरपोर्ट अॅथारिटी ऑफ इंडिया ने अगले चार-पांच सालों में बीस हजार करोड़ से देश में हवाई सेवा और अधोसंरचना का विस्तार करना तय किया है। इसलिए सिंधिया ने पत्र लिखकर संबंधित हर राज्य को उसके क्षेत्र की हवाई सेवाओं के हिसाब से प्रोजेक्ट बनाने व विस्तार के लिए कहा गया है। सीएम शिवराज को प्रदेश में हवाई सेवा के प्रोजेक्ट को लेकर लिखा है। इनमें भोपाल हवाई अड्डे के लिए 20.67 एकड़ भूमि को जरूरत के मुताबिक ट्रांसफर करने के लिए कहा गया है। साथ ही खजुराहो हवाई अड्डे पर बुनियादी पट्टी और परिचालन आवश्यकताओं के लिए 20 एकड़ और सिविल एन्क्लेव के विस्तार के लिए लिखा है, जबकि ग्वालियर हवाई अड्डे पर 110 एकड़ जमीन की आवश्यकता के हिसाब से अलाटमेंट के लिए कहा गया है। इंदौर हवाई अड्डे पर दूसरे रनवे और संबंधित बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अतिरिक्त 2314.52 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। रीजनल एयर कनेक्टिविटी फंड ट्रस्ट के लिए वीजीएफ शेयर के रूप में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से 1.79 करोड़ रुपये की राशि बकाया है। सिंधिया ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि राज्य सरकार इंदौर-दुबई मार्ग पर अंतर्राष्ट्रीय उड़ान संचालन के लिए 100 प्रतिशत वीजीएफ सहायता प्रदान करने के लिए सहमति दे सकती है। 100 प्रतिशत वीजीएफ समर्थन के लिए राज्य सरकार की सहमति प्राप्त होने पर एयरलाइनों द्वारा बोली लगाने के लिए मार्गों को रखा जाएगा।
-------------------

Story Loader