19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नदियों के जल बंटवारे से एमपी और राजस्थान के लाखों किसानों का जीवन बदलेगा, दोनों मुख्यमंत्रियों ने लिए बड़े फैसले

रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से राजस्थान के जयपुर पहुंचकर चर्चा की है, जिसमें तय किया गया है कि केंद्र सरकार के सहयोग से इस मुद्दे के बिंदुओं पर फैसला लिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
news

नदियों के जल बंटवारे से एमपी और राजस्थान के लाखों किसानों का जीवन बदलेगा, दोनों मुख्यमंत्रियों ने लिए बड़े फैसले

मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच बहने वाली पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदी को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद जल्द हुए सुलझने वाला है। इसके बाद दोनों राज्यों में किसानी करने वाले लाखों किसानों को इन नदियों से मिलने वाले पानी का भरपूर लाभ मिलने लगेगा। इस गंभीर मुद्दे पर रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से राजस्थान के जयपुर पहुंचकर चर्चा की है, जिसमें तय किया गया है कि केंद्र सरकार के सहयोग से इस मुद्दे के बिंदुओं पर फैसला लिया जाएगा।


बैठक के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के समय 2003 में योजना बनी और नदी जोड़ो अभियान चला था, जिसे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों में लिया है। इस मुद्दे के सुलझने के बाद मद्य प्रदेश और राजस्थान के लोगों को पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदियों के पानी का भरपूर लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री यादव ने राजस्थान के मुख्यमंत्री से दोनों राज्यों के हित में तीन नदियों के जल बंटवारे के संबंधित विषयों पर चर्चा की। चर्चा के बाद ये तय किया गया कि केंद्र सरकार विमर्श के बाद जो भी फैसला सुनाएगी, उसी को दोनों राज्यों के लिए प्रबावी माना जाएगा।

यह भी पढ़ें- मंच पर भिड़ गईं भाजपा की दो महिला नेता, जमकर हुए बवाल का Video Viral


'पीएम मोदी करेंगे अटल जी का सपना साकार'

सीएम यादव ने कहा कि इन नदियों के जल के बंटवारे से दोनों राज्यों के लाखों किसानों का जीवन बदल जाएगा। दोनों ही राज्यों में विकास की नई संभावनाएं पैदा होंगी। पर्यटन से लेकर औद्योगिक विस्तार में तेजी आएगी। ये फैसला विकास के कई रास्ते खोलेगा। नदियों की जल राशि के उपयोग से जुड़े वर्षों पुराने मुददों का समाधान होगा। सीएम ने ये भी कहा कि दोनों राज्यों की नवगठित सरकारें विकास के कामों को लेकर लगातार आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि पीएम के नेतृत्व में 21वीं सदी में आजादी का अमृत महोत्सव काल चल रहा है। वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पीएम के मार्गदर्शन में जल्द ही अटल जी का सपना साकार होने वाला है।