scriptट्रैक पर हादसे के बाद शताब्दी रद्द, कई अन्य ट्रेनों के रूट बदले | Shatabdi Express canceled after accident | Patrika News
भोपाल

ट्रैक पर हादसे के बाद शताब्दी रद्द, कई अन्य ट्रेनों के रूट बदले

रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, हादसे से 10 से ज्यादा ट्रेन हुईं प्रभावित

भोपालJan 22, 2022 / 11:33 am

deepak deewan

railways.png

भोपाल. मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों के लिए परेशानी की खबर है। रेलवे ने नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी ट्रेन दोनों तरफ से रद्द कर दी है. प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए यह सबसे अहम ट्रेन है. इसके साथ ही कई अन्य गाड़ियों को भी निरस्त किया गया है जिससे यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है. जानकारी के अनुसार एक रेल हादसे के कारण रेलवे ने ये निर्णय लिए हैं.

बताया गया है कि उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के मथुरा-पलवल रेल मार्ग पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. भूतेश्वर-वृंदावन के मध्य हुए इस हादसे की वजह से इस ट्रैक पर रेल ट्रैफिक पूरी तरह बंद हो गया है. इस कारण रेलवे ने नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी ट्रेन रद्द कर दी है. नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी ट्रेन दोनों तरफ से रद्द की गई है.

यह भी पढ़ें : बोर्ड परीक्षाओं पर बड़ी खबर, कैलेण्डर से आगे बढ़ेगी परीक्षाएं

मालगाड़ी के डिब्बे गिरने से कई अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं. नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी ट्रेन रद्द करने के अलावा इस ट्रैक से होकर चलने वाली कुछ अन्य गाड़ियों को भी निरस्त किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार 10 से ज्यादा ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. रेलवे ने कहा है कि रूट बदलने के कारण कुछ ट्रेनें लेट हो सकती हैं. 139 नंबर पर ट्रेन की सही स्थिति पता की जा सकती है.

यह भी पढ़ें : आइसीयू में इस हाल में हैं दीदी, जानिए डॉक्टर ने क्यों की लता मंगेश्कर के लिए दुआ की अपील

shatabdi.jpg

ये ट्रेनें की रद्द
गाड़ी संख्या 12002/12001 नई दिल्ली-रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दोनों तरफ से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12642 हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12808 हजरत निजामुद्दीन विशाखापत्तनम एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें : बोर्ड ने दी बड़ी सुविधा, 10 वीं और 12 वीं की प्री बोर्ड परीक्षार्थियों को मिली रियायत

इन ट्रेनों का रूट बदला
गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस वाया गजियाबाद-अलीगढ़ जंक्शन-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट होकर चलाई जा रही है।
गाड़ी संख्या 12721 हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12919 डॉ.अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस, 12979 वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 22691 वेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12085 विशाखापत्तनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आगरा कैंट-एत्मादपुर-मितावली-गाजियाबाद होकर
गाड़ी संख्या हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-टुंडला-गाजियाबाद होकर चल रही है।
गाड़ी संख्या 12626 नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम सेंट्रल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली-एत्मादपुर-अगरा कैंट होकर चल रही है।
अमृतसर से प्रस्थान कर बिलासपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मेरठ सिटी-हापुड़-खुर्जा जंक्शन-टुंडला-प्रयागराज जंक्शन-मानिकपुर-कटनी होकर चलाई जा रही है।
21 जनवरी को फिरोजपुर से प्रस्थान कर छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को जाने वाली गाड़ी संख्या 12138 पंजाब मेल परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-अलवर-मथुरा जंक्शन होकर चल रही है।
गाड़ी संख्या 12618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 12650 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 22686 चंडीगढ़-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट होकर चल रही है।

Home / Bhopal / ट्रैक पर हादसे के बाद शताब्दी रद्द, कई अन्य ट्रेनों के रूट बदले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो