scriptशिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, बोले- ‘आज जो लखपति दीदी हैं, वो कल बनेंगी करोड़पति’ | Shivraj Singh Chouhan big announcement said lakhpati didi who is today, will become crorepati didi tomorrow | Patrika News
भोपाल

शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, बोले- ‘आज जो लखपति दीदी हैं, वो कल बनेंगी करोड़पति’

Shivraj Singh Chouhan: एमपी के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीदियों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज लखपति दीदी हैं, वो कल करोड़पति दीदी बनेंगी।

भोपालAug 14, 2024 / 08:50 pm

Himanshu Singh

shivraj singh chouhan

शिवराज सिंह चौहान

Shivraj Singh Chouhan: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर लखपति दीदी और ड्रोन दीदियों को संबोधन दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि लखपति बनाने में सरकार कभी पीछे नहीं रहेगी। कोई भी बहन, कोई भी दीदी गरीब नहीं रहेंगी। दिन-रात मेहनत करके सभी को लखपति बनाएंगे।

शिवराज बोले – दीदी तुम ही दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती हो तुम


शिवराज सिंह चौहान ने संबोधन देते हुए कहा कि हम सभी बहनों और दीदियों को साथ में जोड़ेगे और आगे लेकर चलेंगे। बहनों और दीदियों का पूरा सशक्तिकरण हो रहा है। फिर चाहे आर्थिक सशक्तीकरण, राजनीतिक सशक्तीकरण, सामाजिक सशक्तीकरण और शैक्षणिक सशक्तीकरण हो। आगे कहा कि मेरी दीदी तुम ही दुर्गा, तुम ही लक्ष्मी और सरस्वती हो तुम. बहनें और बेटियाँ आगे बढ़ेंगी तो देश बढ़ेगा आगे। शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि जो आज लखपति दीदी हैं। वे कल करोड़पति दीदी बनेंगी।


याद दिलाया अपना कार्यकाल


केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि जब वह मध्यप्रदेश के सीएम थे। तभी से वह बेटियों के लिए योजना बना रहे हैं। क्योंकि बेटियों को पहले अभिशाप माना जाता था। पराया धन कहा जाता था। इस सोच को बदलना जरुरी था। सरकार से बहन-बेटियों की परवरिश और शादी की चिंता से मुक्ति दिलाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना लेकर आई।
इसके बाद बोले कि बेटियों के पैदा होने से उनके बड़ा होने तक कॉलेज में पढ़ाई करने का पूरा खर्च सरकार ने उठाया। इसके बाद से एमपी में लिंगानुपात में वृद्धि होनी शुरु हो गई।

Hindi News/ Bhopal / शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, बोले- ‘आज जो लखपति दीदी हैं, वो कल बनेंगी करोड़पति’

ट्रेंडिंग वीडियो