6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

shivraj: शिवराज बोले- भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस

-फिर अलसुबह सक्रिय हुए सीएम, बोले- जो दोषी अफसर उनकी नौकरी करो समाप्त

2 min read
Google source verification
shivraj: शिवराज बोले- भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस

shivraj: शिवराज बोले- भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस

भोपाल. सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार सुबह 6.30 बजे फिर एक्शन में आ गए। उन्होंने भिंड जिला प्रशासन की बैठक बुलाई। शिवराज ने कहा, सभी कलेक्टर भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं। ऐसा नहीं चलेगा कि गरीबों का पैसा-राशन कोई खा जाए। कहीं पर शिकायत मिले तो दोषी कर्मचारी-अधिकारी की तत्काल नौकरी समाप्त की जाए। कलेक्टर ऐसी कार्रवाई के लिए स्वतंत्र हैं। साथ ही अच्छा काम करने वाले को प्रोत्साहित करें। बैठक में राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया व अजजा कल्याण मंत्री मीना सिंह भी वर्चुअली जुड़े। इतनी सुबह बैठक को लेकर शिवराज ने कहा, मैं देर रात तक काम में लगा रहता हूं, फिर सुबह 6.30 बजे से जिलों से संवाद शुरू कर देता हूं। यह प्रदेश के विकास और जन-कल्याण की तड़प है, जो इन गतिविधियों में अभिव्यक्त होती है।
जलजीवन मिशन में कम काम पर नाराजगी
शिवराज ने भिंड में पेयजल आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा में कहा कि गोहद में खारे पानी की समस्या को कलेक्टर चुनौती के रूप में लें। गोहद को मीठा पानी उपलब्ध कराने के लिए राज्य शासन भी हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना में शहरी क्षेत्र में मात्र 42.7त्न काम होने पर चिंता जताते हुए कहा कि योजना के क्रियान्वयन में जो भी समस्याएं आ रही हैं, उनका तत्काल निराकरण किया जाए। शिवराज ने रेत खनन सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की भी समीक्षा की। जल जीवन मिशन में भिंड में कम काम होने पर नाराजगी जताई। मंत्री मीना सिंह को सीधी में मिनी स्मार्ट सिटी के काम का दौरा करने के लिए कहा।
हाथ ठेला लेकर खिलौना लेने निकलेंगे
आंगनवाड़ी संचालन की समीक्षा में शिवराज ने कहा कि आंगनवाड़ी गोद लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रोत्साहित किया जाए। जनसामान्य से आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने जनसहयोग में लेंं। वे खुद भोपाल में हाथ ठेला लेकर जनसहयोग से खिलौना लेने निकलेंगे। शिवराज ने मंत्रियों से कहा कि इसक लिए मिलकर योजना बनाओ। सीएम ने किसानों से आंगनवाडिय़ों के लिए गेहूं दान करने की अपील की।
लगातार अलसुबह एक्टिव शिवराज
सीएम का कहना है कि इतनी सुबह मीटिंग इसलिए कि अफसर सुबह 10 बजे से ही काम में लग जाएं। सरकार दिन-रात काम करने के लिए है, ताकि लोगों की जिंदगी बदल सके। शिवराज ने बीती 25 अप्रेल को नसरूल्लागंज में पानी की किल्लत पर सुबह 6.30 बजे बैठक बुलाई थी। इसके बाद 15 मई को सभी जिलों के अफसर की सुबह 7 बजे मीटिंग की। फिर 19 मई को नीमच व सिवनी जिला प्रशासन की बैठक की। अब 20 मई को भिंड जिला प्रशासन की बैठक की है।