30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चातुर्मास के लिए जयकारों के साथ श्वेताम्बर जैन साध्वियों का मारवाड़ी रोड जैन मंदिर में प्रवेश

मोती मस्जिद के पास से निकली अगवानी शोभायात्रा

2 min read
Google source verification
jain_samaj_1.jpg

,,,,चातुर्मास के लिए जयकारों के साथ श्वेताम्बर जैन साध्वियों का मारवाड़ी रोड जैन मंदिर में प्रवेश

भोपाल. देवशयनी एकादशी के साथ ही चातुर्मास शुरू हो जाएगा। चातुर्मास में अनेक साधु, संत, दंडी, सन्यासी आदि एक ही स्थान पर रहकर साधना करते हैं। राजधानी में भी अनेक साध्वियों, जैन संतों, साधु सन्यासियों और बौद्ध भंतों द्वारा चातुर्मास किया जाएगा। इसी तैयारियां शुरू हो गई है। इसी के तहत शहर के श्वेताम्बर जैन मंदिर सिटी मारवाड़ी रोड में मंगलवार को जैन साध्वियों का चातुर्मास के लिए आगमन हुआ। इसके पहले तुलसी नगर िस्थत श्वेताम्बर जैन मंदिर में भी साध्वी संघ का प्रवेश हो चुका है।

मंगल गीतों के साथ अगवानी, निकली शोभायात्रा
चातुर्मास के लिए मंगलवार को लब्धी पूर्णा श्रीजी, प्राप्ति पूर्णा श्रीजी, जिनांग पूर्णा श्रीजी और केवल्या पूर्णा श्रीजी का प्रवेश हुआ। इस मोके पर इकबाल मैदान मोती मस्जिद के पास साध्वी संघ की अगवानी की गई। इस मौके पर महिलाओं ने मंगल गीत गाए। इस मौके पर धर्म ध्वजा के साथ अगवानी शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान महिलाओं ने कलश लेकर मंगल गीत गाते हुए संघ की परिक्रमा की। साध्वी संघ द्वारा जिनालय में विराजमान जिन प्रतिमाओं की वंदना की और समाज के लोगों ने सामूहिक वंदना, नवकार महामंत्र से मंगलाचरण किया। श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश तातेड़ ने बताया कि चातुर्मास की शुरुआत दो जुलाई से होगी।

समाज, राष्ट्र, प्रकृति के प्रति अपने उत्तरदायित्व निभाए

इस मौके पर आयोजित प्रवचन में साध्वी लब्धी पूर्णा ने कहा कि चातुर्मास पुण्य कमाने के लिए होता है। इसलिए मन के विचारों की पवित्रता के साथ अध्यात्म को आत्म सात करते हुए समाज राष्ट्र के प्रति अपने उत्तरदायित्वों को निभाए। मन में दया करुणा धारण कर सहयोग की भावना के साथ कार्य करे । प्रकृति की अमूल्य संपदा जलवायु और पर्यावरण की रक्षा करें । इस मौके पर ललित नाहटा, सुधीर भंडारी, दीपक सुजीत रामपुरिया, संजय नाहर, प्रहलाद झावक, जयंत डागा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

बौद्ध विहारों में बौद्ध भिक्षु करेंगे वर्षावास
चातुर्मास के दौरान शहर के बौद्ध विहारों में बौद्ध भंते भी वर्षावास करेंगे। इस दौरान एक ही स्थान पर रहकर साधना करेंगे। भंते शाक्यपुत्र सागर, भंते राहुलपुत्र, भंते सुमेद पुत्र, भंते धम्मानंद द्वारा बौद्ध महाविहार चूनाभट्टी में 3 जुलाई से वर्षावास प्रारंभ किया जाएगा। इसी प्रकार अंबेडकर नगर में भंते रत्नबोधि, अशोका बुद्ध विहार हबीबगंज में भिक्षुणी नागरूपा, शास्त्री नगर में संघमित्रा भिक्षुणी सहित अन्य बौद्ध भिक्षुओं के वर्षावास प्रारंभ होंगे।

Story Loader