24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगारचोली प्रोजेक्ट: नहीं बनाए ड्रैनेज पाइंट, सीमेंटेड ब्लॉक भी मजबूती से फिक्स नहीं किए

सीडीएस इंफ्रा ने किए एनएचएआई के डिजाइन में बदलाव, नतीजा-ग्रेड सेपरेटर में भरने लगा पानी

2 min read
Google source verification
सिंगारचोली प्रोजेक्ट: नहीं बनाए ड्रैनेज पाइंट, सीमेंटेड ब्लॉक भी मजबूती से फिक्स नहीं किए

सिंगारचोली प्रोजेक्ट: नहीं बनाए ड्रैनेज पाइंट, सीमेंटेड ब्लॉक भी मजबूती से फिक्स नहीं किए

भोपाल. सिंगारचोली मुबारकपुर प्रोजेक्ट के आसाराम ग्रेड सेपरेटर की जो डिजाइन एनएचएआई ने अप्रूव की थी उसके अनुसार काम नहीं हुआ है। 221 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का ठेका लेने वाली कंपनी सीडीएस इंफ्रा ने जमीन की उपलब्धता के हिसाब से डिजाइन में बदलाव किए थे।

MUST READ : हीरो रहे बाथम, 5-6 को खींच लाए, बोले- मैं अकेले सबको नहीं बचा पाया

करीब आधा किमी लंबे आसराम ग्रेड सेपरेटर के स्ट्रक्चर में पानी निकासी के लिए ड्रैनेज पाइंट नहीं बनाए और सीमेंटेड ब्लॉक मजबूती में फिक्स नहीं किए गए। कलेक्टर तरुण पिथोड़े के निर्देश पर शुक्रवार को एनएचएआई अफसरों ने प्रोजेक्ट का मुआयना किया तो देखा कि सीसी ब्लॉक बारिश का पानी भरने से बाहर निकल रहे हैं। इन्हें खोलकर दोबारा फिक्स करने की जरूरत है।

कंपनी ने ग्रेड सेपरेटर के नीचे से गुजरने वाली पाइप लाइन शिफ्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एमएल पुरबिया सीडीएस इंफ्रा ने आसाराम ग्रेड सेपरेटर के क्षतिग्रस्त हिस्से को खोलकर दोबारा निर्माण करने पर सहमति दी है। प्रोजेक्टर मैनेजर बलकार सिंह सहित सीडीएस इंफ्रा प्रबंधन के अन्य अधिकारियों की इस मामले में बैठक हुई।

MUST READ : पानी में बचने के लिए छटपटाते रहे, फिर टूटती चली गईं सांसें, 11 लोगों की मौत का जिम्मदार कौन?

इससे पहले आईआईटी इंदौर के सिविल डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ नीलम सत्यम ने जांच रिपोर्ट में ग्रेड सेपरेटर के गलत अलाइनमेंट में बने होने की सूचना एनएचएआई को दी थी।

जल्द ही इस मामले की दोबारा समीक्षा करेंगे। एनएचएआई को सीडीएस इंफ्रा के खराब निर्माण की जांच रिपोर्ट बनाने और क्षतिग्रस्त हिस्से को दोबारा बनवाने के निर्देश दिए हैं।
- तरुण पिथोड़े, कलेक्टर

MUST READ : ये है 5 बड़े कारण, इस वजह से गई 12 लोगों की जान

खराबी आने के बाद बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को भेजी रिपोर्ट

पिछले एक साल से प्रोजेक्ट पर काम कर रही सीडीएस इंफ्रा ने दाता कालोनी फ्लायओवर और आसाराम ग्रेड सेपरेटर में खराबी आने के बाद रिपोर्ट बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को भेजी है। सीडीएस के मैनजिंग डायरेटर संदीप चंद्रा, वाइस प्रेसीडेंट आलोक अग्रवाल ने एनएचएआई को नया स्ट्रक्चर बनाकर देने का भरोसा दिलाया है। इससे पहले एनएचएआई ने सीडीएस को टेंडर शर्तों को पूरा नहीं करने पर ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी दी थी। सीडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर बलकार सिंह ने खराब निर्माण के लिए नगर निगम को दोषी ठहराते हुए ग्रेड सेपरेटर दोबारा बनाने से इनकार किया था।

MUST READ : बेटे की लाश देखते ही फफक-फफक कर रो पड़ी मां

बारिश के बाद शुरू होगा रीडेवलपमेंट

दाता कालोनी और आसाराम ग्रेड सेपरेटर का रीडेवलपमेंट बारिश के बाद शुरू होगा। लगातार बारिश की वजह से फिलहाल निर्माण को तोडऩे का काम रोक दिया गया है। दाता कालोनी फ्लायओवर का रीडेवलपमेंट मेकाफेरी इंफ्रा कर रही है। कंपनी को पूरा खर्च सीडीएस इंफ्रा उठा रही है। आसाराम ग्रेड सेपरेटर का खराब हिस्सा बारिश के बाद दोबारा चेक किया जाएगा और इसे हटाकर फिर बनाया जाएगा।