
भोपाल. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला अभी ठंड भी नहीं हुआ था कि भोपाल के एक कॉलेज में ऐसा ही प्रकरण सामने आ गया। गोविंदपुरा क्षेत्र के एक कॉलेज के बाथरूम में सोशल ईवेंट में हिस्सा ले रही छात्रा जब कपड़े बदल रही थी, तभी क्लास के तीन लड़कों ने उसका वीडियो बना लिया। फिर तीनों ने लड़की के दोस्त को वीडियो दिखाकर रुपयों की मांग की। रुपए नहीं मिले तो प्रताड़ित करने लगा। 17 सितंबर से शुरू हुए घटनाक्रम के बाद छात्रा ने घर छोड़ दिया, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने पिपलानी थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। एक आरोपी पकड़ा गया है, जबकि दो अभी गिरफ्त से बाहर हैं। छात्रा की मां और पिता शिक्षण संस्थानों से जुड़े हैं। पुलिस ने छात्रा को बरामद कर उसके बयान दर्ज किए हैं।
मामला अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में 17 सितंबर का है। पुलिस छात्रा के कॉलेज में पढ़ने वाले तीन छात्रों पर केस दर्ज कर एक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक 19 साल की छात्रा अशोका गार्डन के एक सरकारी कॉलेज से डिप्लोमा कर रही है। 17 सितंबर को उनके यहां विश्वकर्मा जयंती पर कार्यक्रम था। कार्यक्रम के बाद वह कॉलेज बाथरूम में कपडे बदलने के लिए पहुंची तो भीमनगर निवासी राहुल यादव, खुशबू ठाकुर और अयान नाम के तीन छात्रों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसकी जानकारी छात्रा को उस समय नहीं लग पाई थी।
छात्रा के दोस्त को बताई वीडियो बनाने की बात
छात्रा का अश्लील वीडियो बनाने की बात बदमाश छात्रों ने पीड़ित छात्रा के दोस्त को बताई। उसे बाथरूम में कपड़े बदलने वाला वीडियो दिखाया और कहा कि अपनी दोस्त से दस हजार रुपए मांगकर लाओ। धमकी दी कि रुपए नहीं लाए तो वीडियो वायरल कर देंगे।
Published on:
24 Sept 2022 09:39 am

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
