29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निगम को नहीं मिले पुलिस फ्रीक्वेंसी के वॉकी-टॉकी 

निगम ने मांगे थे 25 वॉकी-टॉकी, 23 जून को लिखा था पत्र, अभी तक नहीं मिले

2 min read
Google source verification

image

Krishna singh

Jul 03, 2016

voki talki

voki talki

भोपाल. भारी बारिश के दौरान बनने वाली आपात स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम ने पुलिस फ्रीक्वेंसी के दो दर्जन वॉकी-टॉकी की मांग की थी। इसके लिए निगम की ओर से हफ्तेभर पहले पत्र भी लिखा गया, लेकिन अभी तक पुलिस को वॉकी-टॉकी नहीं मिल पाए हैं। एेसे में अगर आपात स्थिति बनी तो हालात को काबू करने में परेशानी होगी। निगम अधिकारियों के अनुसार तो बारिश के दौरान मोबाइल पर नेटवर्क नहीं रहता। खासकर शहर के बाहरी और दूरदराज के इलाकों में मोबाइल से कॉल ही नहीं लगते हैं। एेसे में निगम के अधिकारियों का आपस में और व्यवस्थाएं संभालने में जुटे पुलिस अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाता है और स्थिति को काबू करना मुश्किल होता है। पुलिस के वॉकी-टॉकी की फ्रीक्वेंसी अधिक होने के कारण बारिश के दौरान और शहर के बाहरी क्षेत्रों में इनको नेटवर्क अच्छा मिलता है। एेसे में बात करने में परेशानी नहीं होती है। यही वजह है कि निगम पुलिस फ्रीक्वेंसी के 25 वॉकी-टॉकी उपलब्ध कराने की मांग करते हुए 23 जून को उपपुलिस महानिरीक्षक रेडियो को पत्र लिखा था। लेकिन, अभी तक वहां से किसी तरह का जबाव नहीं मिला है।

गोपनीयता बनी रहेगी
शहर में पुलिस फ्रीक्वेंसी पर चल रहे वॉकी-टॉकी के करीब आधा दर्जन चैनल हैं। इनमें जिला पुलिस बल, यातायात पुलिस, अधिकारियों और साउथ और नॉर्थ के अलग-अलग चैनल हैं। निगम को दिए जाने वाले पुलिस फ्रीक्वेंसी के वॉकी-टॉकी को आपात स्थिति में उपयोगी चैनल के साथ जोड़ा जाएगा। ताकि, इन वॉकी-टॉकी पर नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों को पुलिस अधिकारियों और मैदानी अमले के बीच होने वाले संवाद सुनाई न पड़ें।

हमने पुलिस फ्रीक्वेंसी के 25 वॉकी-टॉकी की मांग की है। लेकिन, अभी तक रेडियो पुलिस की ओर से कोई जबाव नहीं मिला है।
-आरके परमार, फायर ऑफिसर, ननि

निगम का पत्र मिला है। अभी वॉकी-टॉकी नहीं दिए गए हैं। एडीजी साहब बाहर थे, अभी लौटे हैं। हो सकता है सोमवार तक मिल जाएं।
-अमित सक्सेना, एसएसपी, रेडियो पुलिस
Story Loader