19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्क के गेट पर लगा है ताला, अंदर उगी है घास, टूटा पड़ा है झूला, कुर्सी

भेल टाउनशिप के चांदमारी सी सेक्टर में बनाया गया पार्क बदहालभेल टाउनशिप के पिपलानी सी सेक्टर में स्थित पार्क बदहाल पड़ा है। यहां पार्क के मुख्य गेट पर ताल लगा है तो, अंदर बड़ी-बड़ी घास उग आई है। यहां बच्चों के खेलने के लिए लगाए गए झूला और फिसल पट्टी टूटी पड़ी है। बुजुर्गों और महिलाओं को बैठने के लिए लगाई गई कुर्सी टूटी पड़ी है, तो नगर निगम की लापरवाही से कुछ में जंग लग रहा है। इससे क्षेत्र के रहवासियों को मिलने वाली सुविधाओं से वे महरूम हैं।

2 min read
Google source verification
पार्क के गेट पर लगा है ताला, अंदर उगी है घास, टूटा पड़ा है झूला, कुर्सी

पार्क के गेट पर लगा है ताला, अंदर उगी है घास, टूटा पड़ा है झूला, कुर्सी

पार्क के मुख्य गेट पर लगा है ताला
बता दें कि पार्क के मुख्य गेट पर ताला लगा होने से सी सेक्टर चांदमारी के रहवासियों के साथ ही बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। बच्चों को खेलने के लिए झूला और फिसल पट्टी लगाई गई थी, जो कि अनदेखी के अभाव में जर्जर हो रहा है। वहीं महिलाओं और बुजुर्गों को भी बैठने और घूमने फिरने की जगह नहीं मिल पा रही है।

पाथवे पर उग आई घास, नहीं की सफाई
गौरतलब है कि पार्क में लोगों को सुबह-शाम टहलने के लिए लाखों रुपए खर्च कर पाथवे बनाया गया था। लेकिन निगम की अनदेखी के चलते यहां बड़ी-बड़ी घास उग आई है। गेट पर ताला लगा है। यहां असामाजिक तत्वों ने बाउंड्रीबॉल में लगाई गई जाली चोरी कर ले गए।

बदहाल हो गई सडक़, अब चलना हो रहा मुश्किल, कुछ महीने पहले ही किया था मेंटेनेंस
गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 57 शक्ति नगर में डीआरएम रोड से शक्ति नगर मार्केट की करीब 100 मीटर सडक़ पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। इससे यहां से आना-जाना करने वाले वाहन चालकों के साथ ही राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इस सडक़ का हाल ही में मेंटेनेंस किया गया था। लेकिन निर्माण कार्य में उपयो्रग की गई घटिया समग्री के चलते सडक़ एक साल भी वाहनों का दबाव नहीं झेल पाई, जबकि यह सडक़ अंदर की है, मुख्य सडक़ होती तो कितने दिन चलती यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

मेट्रो का काम चलने से बंद थी मुख्य सडक़,यहीं से था आना-जाना
बता दें कि मेट्रो का काम चल रहा है, जिसके चलते साकेत नगर से शक्ति नगर हो जोडऩे वाली 80 फीट सडक़ को बीच में बंद किया गया था। ऐसे में वाहन चालक घूमकर शक्ति नगर होते हुए कस्तूरबा की ओर आना-जाना कर रहे थे। यहीं से अल्कापुरी, शास्ती नगर, एम्स अस्पताल सहित अन्य कॉलोनियों और क्षेत्रों के लिए आना-जाना हो रहा है। यहां से रोजाना सैकड़ों वाहन चालक गड्ढों के बीच से हिचकोले खाते हुए आवाजाही कर रहे हैं।