8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार ने लगा दिया तंदूर पर बैन, बेचने वालों पर हो रही कार्रवाई

Bhopal News : तंदूरी खाने का स्वाद ठंड में भले ही लोगों को खूब पसंद आता है लेकिन बढ़ते वायु प्रदूषण ने इसे किरकिरा कर दिया है। तंदूर में कोयला जलाने पर नगर निगम ने इसे प्रतिबंधित कर दिया है और जुर्माना लगाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
tandoor has been completely banned in Bhopal

Tandoor Banned in Bhopal : तंदूरी खाने का स्वाद ठंड में भले ही लोगों को खूब पसंद आता है लेकिन बढ़ते वायु प्रदूषण(Air Pollution) ने इसे किरकिरा कर दिया है। तंदूर में कोयला जलाने पर नगर निगम ने इसे प्रतिबंधित(Tandoor Banned in Bhopal) कर दिया है और जुर्माना लगाया जा रहा है। होटल वालों को अब तंदूरी रोटी और तंदूर से बनने वाले दूसरे व्यंजनों का विकल्प तलाशना पड़ रहा है। निगम ने बीते चार दिन में शहर भर में होटलों पर कार्रवाई कर 50 हजार रुपए से ज्यादा जुर्माना वसूल किया है। होटल कारोबार से जुड़े कारोबारियों का आरोप है कि निगम केवल छोटे प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर रहा है जबकि शहर के बड़े ब्रांड वाले होटल भी तंदूर जला रहे हैं।

ये भी पढें - 100 साल से ज्यादा पुराना बरगद का पेड़ टूटकर दो भागों में बंटा, खुदाई में जड़ों से निकले शिवलिंग

तंदूर और शहर की रिपोर्ट

भोपाल(Bhopal News) में प्रतिदिन 3 हजार तंदूर जलाए जाते हैं जिनसे जहरीली गैस फैलने का दावा है। जानकारों की राय में तंदूर(Tandoor Banned in Bhopal) का कोयला जलने पर पारा, सीसा, सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, पार्टिकुलेट और अन्य विभिन्न गैस पैदा करता है जो सांस रोग बढ़ाता।

भोपाल में प्रदूषण के हालात

-अक्टूबर में ही एक्यूआई- 178 , मोडरेट स्थिती में पहुंचा
-धूल से 62.2% तक प्रदूषण फैल रहा
-परिवहन से 13.0% प्रदूषण
-कंस्ट्रक्शन से करीब 12.1% प्रदूषण बढ़ने का अनुमान
-खुले में कचरा जलाना 2.9% तक एयर पॉल्यूशन बढ़ा रहा