6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरुवार को दोपहर बाद प्रभावित रहेगा लाल परेड मैदान के आसपास ट्रैफिक, डायवर्जन प्लान देखकर ही घर से निकलें

लाल परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 40 हजार लोगों को वर्चुअली संबोधित करेंगे

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Mishra

Feb 28, 2024

diversion.jpg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को लाल परेड मैदान में जन समूह को वर्चुअली संबोधित करेंगे। भाजपा और स्थानीय प्रशासन की ओर से कार्यक्रम स्थल पर 40 हजार लोगों के उपस्थित होने की व्यवस्थाएं की गई हैं। ट्रैफिक पुलिस ने दोपहर 3:00 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक शहर के कई रास्तों को डायवर्ट किया है। यदि आप गुरुवार को जेल पहाड़ी से लाल परेड मैदान होकर गुजर रहे हैं तो ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान देखकर ही निकलें।
ये रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

- रोशनपुरा चैराहा से गांधी पार्क, लालपरेड मैदान की ओर, जेल रोड, लालपरेड मैदान की ओर, लिली चौराहे से जहांगीराबाद, लालपरेड मैदान की ओर मार्ग पर यातायात दबाव रहेगा।

- टीटी नगर न्यू मार्केट से रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें और बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने से निकलेंगी।

- बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाला ट्रैफिक भारत टाॅकीज से होते हुए पुल बोगदा, प्रभात चौराहा ,सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने से गुजरेगा।

- रोशनपुरा चौराहा से बाणगंगा चैराहा-केएन प्रधान तिराहा-पुराना मछलीघर-खटलापुरा मार्ग-पीएक्यू तिराहा वाले मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।
-------------------------

- विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, जिले से आने वाली बसें वाया पटेल नगर, पिपलानी चैराहा, प्रभात चौराहा सुभाष रेलवे ओवर ब्रिज से होते हुए लालपरेड ग्राउंड के पीछे स्थित आईटीआई मैदान/जेल मुख्यालय परिसर में पार्किंग होंगी।

- सीहोर एवं राजगढ़, गुना, अशोक नगर जिले से आने वाली बसे लालघाटी चैराहा, व्हीआईपी रोड, रेतघाट, पाॅलिटेक्निक काॅलेज चैराहा, गांधीपार्क , राजभवन के सामने से एमव्हीएम मैदान में पार्क होगी।

- होशंगाबाद, हरदा, बैतूल से आने वाली बसें वाया ग्यारह मील, आरआरएल तिराहा, सावरकर सेतु, बीजेपी कार्यालय, अर्जुन नगर चैराहा, 1250 चौराहा, लिंक रोड नंबर 01, अंकुर स्कूल तिराहा होकर एमएलए रेस्ट हाउस परिसर में पार्किंग होगी।
- इंदौर, धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर से आने वाली बसे लालघाटी चैराहा, व्हीआईपी रोड़, रेतघाट, पाॅलिटेक्निक काॅलेज चौराहा होकर रविन्द्र भवन परिसर में पार्क होगी।

- भोपाल जिले के अनुभाग बैरसिया, हुजूर, स्थानीय षहर से आने वाली समस्त बस वाहन लाभार्थियों को रोशनपुरा पर उतारकर अटल पथ मार्ग पर पार्क होगें।

- कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के चार पहिया वाहनों की पार्किंग लाल परेड मैदान बैंड स्कूल परिसर, आम बगिया में पार्किंग होगी।