scriptसर्दियों में इस तरह जल चढ़ाने से सूख जाएगी तुलसी, इस उपाय से हरा-भरा रहेगा पौधा | Tulsi plant care tips in winter 5 tips to take care of tulsi in winter | Patrika News
भोपाल

सर्दियों में इस तरह जल चढ़ाने से सूख जाएगी तुलसी, इस उपाय से हरा-भरा रहेगा पौधा

सर्दियों का मौसम आते ही मानव जीवन से लेकर सारी प्रकृति पर इसका असर नजर आने लगता है। यहां तक कि पेड़-पौधे भी इससे नहीं बच पाते। तुलसी का पौधा ऐसा पौधा है, जो लगभग हर घर में आपको मिल जाएगा। क्या आपके घर में लगा तुलसी का पौधा भी सूख रहा है? अगर हां तो इस खबर को जरूर पढ़ें, यहां एक्सपर्ट आरती आपको बता रही हैं कैसे आप ठंड में तुलसी को हरा-भरा रख सकते हैं…

भोपालDec 28, 2023 / 03:33 pm

Sanjana Kumar

five_tips_to_take_care_of_tulsi_plant_in_winter_season.jpg

सर्दियों का मौसम आते ही मानव जीवन से लेकर सारी प्रकृति पर इसका असर नजर आने लगता है। यहां तक कि पेड़-पौधे भी इससे नहीं बच पाते। क्योंकि ठंडी हवाएं और ओर की बूंदें इनकी सेहत को नुकसान पहुंचाती है। तुलसी का पौधा ऐसा पौधा है, जो लगभग हर घर में आपको मिल जाएगा। केवल धार्मिक लिहाज से ही नहीं औषधीय गुणों से संपूर्ण ये पौधा सर्दियों में सूखने लगता है। क्या आपके घर में लगा तुलसी का पौधा भी सूख रहा है? अगर हां तो इस खबर को जरूर पढ़ें, यहां एक्सपर्ट आरती आपको बता रही हैं कैसे आप ठंड से तुलसी के पौधे की केयर कर सकती हैं और उसे हरा-भरा रख सकते हैं…

चेक करें मिट्टी तुलसी

का पौधा रोंपते समय मिट्टी के साथ रेत का उपयोग भी करना चाहिए। जिस गमले में तुलसी का पौधा लगा रहे हैं, उसमें पानी निकलने के लिए सही जगह होनी चाहिए, ताकि पौधा जड़ से गीला होकर खराब न हो। मिट्टी के साथ मौरंग की एक लेयर गमले में डालें। दोनों का अनुपात 50-50 फीसदी रखें। पौधा रोपने के लिए जैविक खाद के साथ उपजाऊ मिट्टी का इस्तेमाल करें।

पानी की मात्रा का रखें ख्याल

किसी भी पौधे को हरा भरा रखने के लिए धूप, खाद और पानी तीनों की जरूरत होती है। तुलसी के पौधे का धार्मिक महत्व होने के कारण सामान्य तौर पर लोग सुबह स्नान के बाद तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाते हैं। परिवार के कई सदस्य लोटा भरकर पौधे में पानी देते हैं। लेकिन पानी की अधिकता से पौधा खराब हो सकता है। इसलिए अगर रोज जल चढ़ाते हैं तो मिट्टी सूखने के बाद ही जल चढ़ाएं या थोड़ा-थोड़ा जल दें। मिट्टी की गुड़ाई करते रहें, ताकि पौधे को उचित ऑक्सीजन मिलती रहे।

पानी का तापमान

सर्दियों में ठंडे पानी से स्नान करने में लोग घबराते हैं, तो सोचिए पौधे तो बेहद नाजुक होते हैं। अधिक ठंडा पानी पौधों को नुकसान पहुंचाता है। इसलिए तुलसी के पौधे को सर्दियों में जल दे रहे हैं तो, ताजा पानी का उपयोग करें। ताजे पानी में कुछ गर्माहट होती है। चाहें तो कच्चा दूध मिलाकर जल से तुलसी को सींचें। यह पेड़ को हरा भरा रखने में मदद करता है।

tulsi_plant_care_tips_in_winter_season.jpg

रात में तुलसी ढंक कर रखें

सर्दियों की रातों में गिरने वाली ओर पौधे को नुकसान पहुंचाती है। इसलिए शाम के समय जब तापमान कम होने लगे और ओस गिरने लगे, तो तुलसी के पौधे को सूती कपड़े से ढक कर रखें। चाहें तो पौधे को खुले आसमान में रखने के बजाय किसी शेड के नीचे रखें।

Hindi News/ Bhopal / सर्दियों में इस तरह जल चढ़ाने से सूख जाएगी तुलसी, इस उपाय से हरा-भरा रहेगा पौधा

ट्रेंडिंग वीडियो