कभी रक्त की कमी में मरीज की जान गंवाने की खबरें आम हुआ करती थी, लेकिन संचार के हाईटेक दौर में सोशल मीडिया मददगार की भूमिका निभा रहा है। जिससे जरूरतमंदों को आसानी से रक्त उपलब्ध हो रहा है। जिससे मरीजों की जान बचाई जा रही है। ऐसा ही एक मामला क्रिसमस के दिन का है। जब 18 महीने की नन्हीं मासूम को रक्त की जरूरत मिनटों में पूरी हो गई।