भोपाल

दक्षिणी हिस्से में मामूली बूंदा-बांदी, पूरे प्रदेश में नहीं गिरी एक भी बूंद

- सुबह उज्जैन, खरगौन और शनिवार शाम तक इंदौर में दर्ज हुई मामूली बारिश - बाकी प्रदेश में बढ़ता जा रहा तापमान, 24 से 48 घंटों से कुछ उम्मीद

less than 1 minute read
Jul 18, 2021
दक्षिणी हिस्से में मामूली बूंदा-बांदी, पूरे प्रदेश में नहीं गिरी एक भी बूंद

भोपाल. प्रदेश भर में मानसून इस सीजन के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है, शनिवार सुबह तक प्राप्त आंकड़ों में बीते 24 घंटों में प्रदेश में केवल खरगौन 16.2 मिमी बरसात हुई तो उज्जैन में मामूली बूंदा-बांदी केवल ट्रेस हो सकी, इसके बाद शनिवार का दिन भी पूरी तरह सूखा रहा और शाम 5.30 बजे तक केवल इंदौर में हल्की बूंदा-बांदी से बारिश टे्रस ही हो सकी। मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों में मानसूनी गतिविधियां शुरू होने का अनुमान जताया है। इस दौरान पहले पूर्वी हिस्से में असर दिखेगा फिर अन्य हिस्सों में गतिविधियां बढऩे का अनुमान है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में सागर, रीवा, उज्जैन, इंदौर, भोपाल एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में तथा डिंडोरी, जबलपुर, मंडला , बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे का अनुमान व्यक्त किया है। जबकि शेष जिले शुष्क रहेंगे।

36 घंटों में खरगौन छोड़कर कहीं नहीं बरसा पानी

मानसून की बेरुखी का आलम यह है कि शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से शनिवार 8.30 तक 24 घंटों और शाम शनिवार 5.30 बजे तक पूरे प्रदेश में केवल खरगौन में 16.2 मिमी बरसात ही दर्ज की गई जबकि बाकी प्रदेश में पूरा तक सूखा रहा।

ग्वालियर में लगातार दूसरे दिन तीव्र लू

ग्वालियर में लगातार दूसरे दिन तीव्र लू के हालात बने रहे, यहां का तापमान शुक्रवार के बाद शनिवार को भी अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री बना रहा, जोकि सामान्य से 6.5 डिग्री अधिक रहा। सामान्य से छह डिग्री अधिक रहने के चलते तीव्र लू दर्ज की गई। जुलाई महीने में लगातार दूसरे दिन तीव्र लू की स्थिति बनना बेहद असामान्य घटना है।

Published on:
18 Jul 2021 01:00 am
Also Read
View All

अगली खबर