scriptWEATHER TOMORROW: 9-10 मई को कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, आ गई नई भविष्यवाणी | WEATHER TOMORROW How will be weather in your city on 9-10 May, IMD new prediction | Patrika News
भोपाल

WEATHER TOMORROW: 9-10 मई को कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, आ गई नई भविष्यवाणी

MP Weather Update : गुरूवार 9 मई से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के भी संकेत मिले हैं, इन दिनों मध्यप्रदेश में नजर आ रहे मौसम के दो रंग…

भोपालMay 08, 2024 / 09:17 pm

Shailendra Sharma

MP WEATHER TODAY
WEATHER ALERT: मध्य प्रदेश में मौसम (MADHYA PRADESH WEATHER) का अजीब रुख देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से भीषण गर्मी (HEAT WAVE) की चपेट में हैं तो वहीं कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही से मौसम सामान्य बना हुआ है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक आने वाले तीन दिनों तक मध्यप्रदेश में मौसम के हाल ऐसे ही बने रहेंगे और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चलेगी तो वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश में बादहलों की आवाजाही से गरज चमक व छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है।

9-10 मई को कैसा रहेगा मौसम का हाल

  • 9 मई – एमपी मौसम विभाग के अनुसार 9 मई को अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी इंदौर, रतलाम, और अनूपपुर जिलों में गरज-चमक की स्थिति बनने की संभावना है।
  • 10 मई- इंदौर, धार, शाजापुर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, बालाघाट, उमरिया, कटनी, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड और मुरैना में बादल छा सकते हैं। ग्वालियर, दतिया, खरगोन और खंडवा में हीट वेव का अलर्ट है । इस दौरान भोपाल में तापमान 45 डिग्री और ग्वालियर में तापमान 47 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है।

Hindi News/ Bhopal / WEATHER TOMORROW: 9-10 मई को कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, आ गई नई भविष्यवाणी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो