scriptकई सालों तक निकल नहीं सकेंगे जेल की सलाखों से, जानिए बोर्ड परीक्षा में नकल करने पर क्या है सजा | What is the punishment for cheating in board exam MP Board Exam 2024 | Patrika News
भोपाल

कई सालों तक निकल नहीं सकेंगे जेल की सलाखों से, जानिए बोर्ड परीक्षा में नकल करने पर क्या है सजा

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) यानि एमपी बोर्ड की हाईस्कूल और हायर सेकेंड्री की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। 5 तारीख को 10 वीं की परीक्षा शुरु हुई जबकि 12 वीं की परीक्षा 6 फरवरी से प्रारंभ हुईं। मंगलवार को 12 वीं का पहला पेपर हिंदी का हुआ। इसमें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी कई नकलची पकड़े गए।

भोपालFeb 07, 2024 / 05:38 pm

deepak deewan

cheating.png

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी कई नकलची पकड़े गए।

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) यानि एमपी बोर्ड की हाईस्कूल और हायर सेकेंड्री की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। 5 तारीख को 10 वीं की परीक्षा शुरु हुई जबकि 12 वीं की परीक्षा 6 फरवरी से प्रारंभ हुईं। मंगलवार को 12 वीं का पहला पेपर हिंदी का हुआ। इसमें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी कई नकलची पकड़े गए।

नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर इस बार काफी सख्ती बरती जा रही है। उड़नदस्तों की टीम हर केंद्र का निरीक्षण कर रही है। इसके बाद भी मंगलवार को 12 वीं की परीक्षा में प्रदेशभर में करीब 15 नकल प्रकरण दर्ज कराए गए हैं।

भोपाल के नजीराबाद के तीन परीक्षा केंद्रों पर नकल के नौ प्रकरण दर्ज हुए। इसमें चित्रांश मेमोरियल स्कूल, ब्लू बर्ड स्कूल और शासकीय उमावि नजीराबाद परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी नकल करते पकड़ाए।

यह भी पढ़ें: Harda factory accident – रास्तों में बिखरी पड़ी हैं लाशें, कई फीट ऊपर तक उड़ गए लोग

प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं में नकल के लिए कई इलाके तो बहुत बदनाम हैं।
इनमें भिंड भी शामिल है जोकि नकल माफिया के चंगुल में फंसा है। यहां सामूहिक नकल कराई जाती रही है। ऐसे मामलों में कई शिक्षक भी दोषी करार दिए जा चुके हैं। नकल के साथ ही फर्जी परीक्षार्थियों के परीक्षा देने के अनेक प्रकरण सामने आते रहे हैं।

सबसे बुरी बात तो यह है कि नकल करनेवाले परीक्षार्थियों को पकड़े जाने का डर तक नहीं होता जबकि ऐसा करते पाए जाने पर एमपी में बहुत कड़ी सजा का प्रावधान है। परीक्षा अधिनियम का उल्लंघन गंभीर आपराधिक कृत्य माना गया है।

यह भी पढ़ें: गणित-अंग्रेजी-फिजिक्स-केमिस्ट्री के पेपर में रहें संभलकर, जरा सी भी हरकत पड़ जाएगी भारी

परीक्षा अधिनियम के तहत एमपी में कोई परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़ा जाता है तो उसे न केवल जुर्माना देना होगा बल्कि कई साल तक जेल की सलाखों के पीछे भी रहना होगा। परीक्षा अधिनियम में ऐसी नकलची परीक्षार्थी को 3 साल तक जेल की सजा हो सकती है। अधिनियम में 5 हजार रुपए अर्थदंड का भी प्रावधान है।

भिंड में कुछ परीक्षार्थियों को नकल करने पर सजा सुनाई भी जा चुकी है।
भिंड के जिला लोक अभियोजन अधिकारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि पिछले साल यानि सन 2023 में ऐसे दो मामलों में कोर्ट ने सजा सुनाई।
परीक्षा अधिनियम के अंतर्गत गोहद और भिंड कोर्ट में नकलची परीक्षार्थियों को सजा सुनायी गई थी।

Hindi News/ Bhopal / कई सालों तक निकल नहीं सकेंगे जेल की सलाखों से, जानिए बोर्ड परीक्षा में नकल करने पर क्या है सजा

ट्रेंडिंग वीडियो