23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

.. तो इस वजह से इस औरत ने की 5 शादियां! सबसे बड़ा चौंकाने वाला खुलासा

एक दिन महिला ने पति पर केस दायर कर दिया। केस दायर करने के बाद जो खुलासा हुआ वो अजीबो—गरीब व चौंकाने वाला था।

3 min read
Google source verification
5 marriage of 1 women

भोपाल। शादी की इच्छा के चलते भोपाल के एक शख्स ने मेट्रिमोनियल साइट की मदद ली। इसके बाद मेट्रिमोनियल साइट की मदद से इस शख्स ने शादी भी कर ली। इसके बाद 2 साल तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में अचानक एक दिन महिला ने पति पर केस दायर कर दिया। केस दायर करने के बाद जो खुलासा हुआ वो अजीबो—गरीब व चौंकाने वाला था। इस महिला की जो सच्चाई सामने आई उसके अनुसार इस लेडी की पहले ही 4 शादियां हो चुकी थी और वह भी बिना तलाक दिए।

ऐसे सामने आई सच्चाई...
दरअसल वन विभाग के कर्मचारी रमेश चौकसे की पत्नी की मौत हो गई थी। उनके तीन बच्चे हैं। जिनमें से दो बेटियों की शादी हो गई। एक छोटा बेटा है।

इस पर परिजनों ने उसे दूसरी शादी की सलाह दी। तो उसने मेट्रिमोनियल पर अपने बारे में बताया। इसके बाद छिंदवाड़ा निवासी युवती संध्या के परिजनों ने संपर्क किया।
इसी बीच एक दिन जब रमेश के पास एक व्यक्ति का फोन आया और उसने रमेश की पत्नी पर अपनी पत्नी होने का दावा पेश किया तब यहां से पता चला कि वह चार शादियां पहले भी कर चुकी है। फोन करने वाला महिला के तीसरे नंबर का पति था और रमेश का नंबर पांचवां है।

आरोप है कि शादी के बाद 3माह तक तो सब अच्छा चला, पर उसके बाद महिला के व्यवहार में बदलाव आने लगा। वह कभी भी पति को छोड़कर छिंदवाड़ा चली जाती और 15 दिन बाद वापस आती। वहीं महिला की अन्य जगह भी शादी होने की बात सामने आने पर उसने पति के खिलाफ महिला थाने, टीटी नगर में दहेज प्रताडना की शिकायत दर्ज करा दी।

इसी दौरान महिला ने पिछले पतियों की तरह रमेश पर भी भरण पोषण का केस जड़ दिया। रमेश ने छिंदवाड़ा में सबूत तलाशे और कोर्ट में पेश किए।
इसके बाद कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए आईपीसी की धारा 494 के तहत केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

गिरफ्तारी वारंट जारी:
वकील अनिल कुमार सिंह के अनुसार चौकसे के खिलाफ चल रहे केस में उसकी वर्तमान पत्नी के खिलाफ चार शादियों के सबूत और छिंदवाड़ा कोर्ट के दस्तावेज प्रस्तुत किए। यह सच्चाई पहले तीन पतियों ने बयान के बाद सामने थी। कोर्ट ने रमेश के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उसकी पत्नी के खिलाफ आईपीसी की धारा 494 के तहत दर्ज करने आदेश दिए। साथ ही गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिया। महिला से अपना पिंड छुड़ाने के लिए रमेश ने अलग से शादी शून्य करने के लिए भी कोर्ट में परिवाद दायर कर दिया, इस पर सुनवाई जारी है।

पिछली शादियों के जुटाए सबूत:
जानकारी के अनुसार महिला यानि रमेश की वर्तमान पत्नी किसी ट्रैवल एजेंसी में काम करती थी। तब उसने प्रफुल्ल वर्मा से शादी की। उसे एक बेटा भी हुआ। प्रफुल्ल की मौत के बाद उसने विजय रघुवंशी से शादी की।
दूसरे पति विजय का प्रापर्टी का बिजनेस था। साथ ही 50 एकड़ खेती भी थी। शादी के छह माह बाद उनका झगड़ा हुआ। यहां विजय ने उसके नाम पर दो एकड़ जमीन कर दी। वह मायके चली गई।
इसके बाद संध्या ने विजय से तलाक लिए बिना आशीष सूर्यवंशी से छिंदवाड़ा में ही आर्य समाज मंदिर से शादी कर ली। एक साल बाद उसने आशीष पर ज्यादती का आरोप लगा दिया। वह गिरफ्तार तक हुआ। कोर्ट में आशीष ने शादी के साक्ष्य रखे तब जाकर बरी हुआ। इसके बाद महिला ने भरण-पोषण का केस लगा दिया।

इस बीच संध्या ने दिनेश तराम से शादी कर ली। दिनेश को उसके कारनामे पता चले तो उसके खिलाफ भी ज्यादती का केस लगा दिया। दिनेश ने भी शादी करने का सबूत दिया और पिंड छुड़ाया। इसके बाद संध्या ने पांचवी शादी रमेश से की जहां उसकी पूरी पोल ही खुली गई।