scriptमौसम विभाग की चेतावनी : 3 दिन का येलो अलर्ट, एमपी के इन 18 जिलो में चलेगी लू | Yellow alert for 3 days, Lu will run in these 18 districts of MP | Patrika News
भोपाल

मौसम विभाग की चेतावनी : 3 दिन का येलो अलर्ट, एमपी के इन 18 जिलो में चलेगी लू

मध्यप्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

भोपालMay 09, 2022 / 06:09 pm

Subodh Tripathi

मौसम विभाग की चेतावनी : 3 दिन का येलो अलर्ट, एमपी के इन 18 जिलो में चलेगी लू

मौसम विभाग की चेतावनी : 3 दिन का येलो अलर्ट, एमपी के इन 18 जिलो में चलेगी लू

भोपाल. मध्यप्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है, जिसके तहत ग्वालियर-चंबल संभाग सहित मध्यप्रदेश के 18 जिलों में लू चलने की पूरी संभावना है, ऐसे में मौसम विभाग ने आमजन को लू से बचने के उपाय भी बताए हैं, ताकि व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।


3 दिनों तक चलेगी लू
मौसम विभाग द्वारा 9 मई को जारी की रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे के लिए चेतावनी दी गई है, वहीं ग्वालियर एवं चंबल संभागों के सभी जिलों सहित नर्मदापुरम, रतलाम, धार, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, नीमच, मंदसौर, राजगढ़, रायसेन, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, सीधी एवं सिंगारोली जिलो में लू चलने की संभावना अगले तीन दिनों तक है।

मौसम विभाग की चेतावनी : 3 दिन का येलो अलर्ट, एमपी के इन 18 जिलो में चलेगी लू

मध्यप्रदेश में गर्मी का कहर बरस रहा है, सुबह से निकलने वाली धूप तीखी होने के कारण लोग धूप से बचने का प्रयास करते नजर आते हैं, दोपहर के समय धूप में निकलना तो किसी के बस की बात नहीं रही है, ये हालात मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में हैं, वहीं एमपी के कई ऐसे जिले भी हैं, जहां गर्मी का कहर 44 डिग्री के पार पहुंच रहा है, इन जिलों में मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले का नाम सबसे ऊपर हैं, यहां इस सीजन में सबसे अधिक गर्मी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें : पं. प्रदीप मिश्रा ने बताए कालसर्प, पितृदोष और वास्तुदोष निवारण के उपाय

मध्यप्रदेश में फिलहाल दो तीन दिनों से ट्रेंप्रेचर 40 से 42 डिग्री के आसपास चल रहा है, अब मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन तक ट्रेंप्रेचर में बढ़ोतरी की संभावना है, इस दौरान दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, कई स्थानों पर लू चलने की संभावना भी है, ऐसे में अब आपको धूप में निकलने से पहले उससे बचने के पूरे जतन करने होंगे, अन्यथा आप भी लू की चपेट में आ सकते हैं।

Home / Bhopal / मौसम विभाग की चेतावनी : 3 दिन का येलो अलर्ट, एमपी के इन 18 जिलो में चलेगी लू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो