दरोगा की अमानवीय करतूत हुई कैमरे में कैद तो एसपी ने तत्काल लिया एक्शन
रौब गालिब करने के लिए बीच बाजार गरीब सब्जी वाले की सब्जी में मारी लात

बिजनौर. उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दरोगा की अमानवीय करतूत सामने आई है। जहां खाकी वर्दी पहने एक दरोगा गरीब सब्जी वाले के साथ दुर्व्यवहार करता हुआ नजर आ रहा है और पैरों के जूते से उसकी सब्जी को हटा रहा है। गरीब सब्जी वाले के साथ खाकी का रौब गालिब कर रहे दरोगा की करतूत की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को मामले की जांच कर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- सिस्टम पर सवाल! सलाखों के पीछे गुजारे 20 वर्षों का असल गुनहगार कौन
दरअसल, बिजनौर के मंडावर थाने में तैनात दरोगा अजादार हुसैन ज़ैदी की वीडियो कुछ दिन से वायरल हो रही है। ये वायरल वीडियो रविदास जयंती के दिन की बताई जा रही है। जहां रविदास जयंती के जुलू को निकालने के लिए सड़क किनारे सब्जी की पटरी लगाए एक गरीब सब्जी वाले के साथ दरोगा रास्ता खाली करवाने के लिए उसके साथ दुर्व्यवहार करता हुआ नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दरोगा किस तरह सब्जी में लात मारकर उसका अपमान कर रहा है। दरोगा की यह अमानवीय करतूत बिजनौर के मण्डावर क्षेत्र की है। पुलिस अधीक्षक बिजनौर ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी को जांच के बाद दरोगा के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- दरोगा बोला- ऐसे भाजपा नेता बहुत देखें हैं और काट दिया चालान, जानें फिर क्या हुआ
अब पाइए अपने शहर ( Bijnor News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज