scriptबीकानेर-दिल्ली फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन 20 से चलेगी | Bikaner-Delhi festival special train will run from 20 | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर-दिल्ली फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन 20 से चलेगी

bikaner news – Bikaner-Delhi festival special train will run from 20

बीकानेरOct 18, 2020 / 06:23 pm

Jaibhagwan Upadhyay

बीकानेर-दिल्ली फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन 20 से चलेगी

बीकानेर-दिल्ली फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन 20 से चलेगी

बीकानेर.
रेलवे ने बीकानेर से दिल्ली तक फेस्टीवल स्पेशल गाड़ी 20 अक्टूबर से चलाने का निर्णय लिया है। रेल अधिकारियों के अनुसार गाड़ी संख्या 02458, बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट फेस्टीवल स्पेशल रेलसेवा 20 अक्टूबर से 31 नवम्बर तक 42 ट्रिप प्रतिदिन बीकानेर से रात 22.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 06.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02457, दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक 42 ट्रिप प्रतिदिन दिल्लील सराय रोहिल्ला से रात्री 23.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह रेलसवा मार्ग में नापासर, सूडसर, श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेन्द्र गढ़, रेवाड़ी, गुडग़ांव, दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
खाजूवाला की एक स्कूल सहित प्रदेश की 67 स्कूलें क्रमोन्नत
बीकानेर.
प्रदेश की 67 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने के आदेश हुए हैं। इनमें बीकानेर जिले के खाजूवाला स्थित भुट्टों का कुआ स्थित एक स्कूल है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने सोमवार को क्रमोन्नत हुई 67 स्कूलों के लिए पद एवं राशि का भुगतान किया गया।

Hindi News/ Bikaner / बीकानेर-दिल्ली फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन 20 से चलेगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो