scriptबीकानेर पुलिस का ड्रग्स माफिया के खिलाफ एक्शन, 2 दिन में 11 करोड़ की हेरोइन जब्त | Bikaner police took big action against drug mafia, seized heroin worth 11 crores | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर पुलिस का ड्रग्स माफिया के खिलाफ एक्शन, 2 दिन में 11 करोड़ की हेरोइन जब्त

Bikaner News Today: बीकानेर पुलिस ने ड्रग्स माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 2 दिनों में 11 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की है।

बीकानेरNov 17, 2024 / 06:30 pm

Suman Saurabh

Bikaner police took big action against drug mafia, seized heroin worth 11 crores

पुलिस के साथ गिरफ्तार आरोपी

बीकानेर। बीकानेर पुलिस की स्पेशल टीम ने ड्रग्स माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 दिनों में 11 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की है। खाजूवाला व छतरगढ़ थाना पुलिस और एसपी व आईजी की विशेष टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार रविवार को खाजूवाला क्षेत्र में एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 980 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। इसकी कीमत करीब छह करोड़ रुपए आंकी गई है। पूछताछ में पुलिस ने पाया कि यह बीकानेर शहर में ही सप्लाई की जानी थी। इस मामले में 10बीडी निवासी हरजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है।

दो तस्करों से 820 ग्राम हेरोइन जब्त

पुलिस ने यह कार्रवाई एक दिन पहले शनिवार को पकड़े गए तस्करों से मिले इनपुट के आधार पर की है। शनिवार को पुलिस ने खाजूवाला थाना क्षेत्र में ही बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। उन तस्करों से 820 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। जब्त की गई इस हेरोइन की कीमत पांच करोड़ रुपए से अधिक है। हेरोइन तस्करों से पूछताछ में पुलिस को ड्रग माफिया से जुड़े और इनपुट मिले। इनके आधार पर पुलिस ने रविवार को 10बीडी गांव में दबिश देकर हेरोइन की एक और बड़ी खेप जब्त की।

5 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद

इससे पहले शनिवार को ही बीकानेर आईजी कार्यालय की स्पेशल टीम व छतरगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को अफीम के साथ पकड़ा। खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि टीम ने बीकानेर-छतरगढ़ सड़क मार्ग पर मोतीगढ़ करणी माता मंदिर पास बीकानेर की तरह से तेजगति से आ रही एक कार को रोकने का इशारा किया। कार चालक गाड़ी को भगाने की कोशिश की। पुलिस ने कार को रुकवाकर पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जबाब नही मिला। कार की तलाशी में कार के पिछले हिस्से की लाइट की जगह पर 5 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद हुई।
गौरतलब है कि भारत-पाक सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन के जरिए हेरोइन तस्करी के मामले सामने आए हैं। घटना के बाद से पुलिस भी लगातार सीमावर्ती इलाकों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सक्रिय है। ड्रग्स माफियाओं की धरपकड़ के लिए पुलिस विभिन्न टीम बनाकर कार्रवाई को अंजाम दे रही है।

Hindi News / Bikaner / बीकानेर पुलिस का ड्रग्स माफिया के खिलाफ एक्शन, 2 दिन में 11 करोड़ की हेरोइन जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो