11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दहेज न देने पर बहू के साथ किया कुछ ऐसा कि सुनकर आपके उड़ जायेंगे होश

विवाहिता के भाई ने दहेज नही देने पर विवाहिता को जहर पिलाकर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया।

2 min read
Google source verification
Dowry murder

बहू को दिया जहर

बज्जू. विषाक्त पदार्थ पिलाने से बिगड़ी हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती विवाहिता ने गुरुवार सुबह दम तोड़ दियाा। विवाहिता के भाई ने दहेज नही देने पर विवाहिता को जहर पिलाकर हत्या करने का मामला गुरुवार को दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार विवाहिता के भाई ओमप्रकाश बिश्नोई निवासी भोजासर हाल चक 40 सीडब्ल्यूबी ने दर्ज रिपोर्ट बताया कि उसकी बहन गीता (22) की शादी तीन माह पूर्व चारणवाला निवासी चक 38 के मदनलाल बिश्नोई के साथ हुई थी।

शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग कर रहे थे और मेरी बहन के साथ मारपीट करते थे। बुधवार को उसकी बहन को पति मदनलाल, ससुर भागीरथ, सास मोहनी देवी व नन्द सुशीला ने जहर पिला दिया और बीकानेर पीबीएम अस्पताल लेकर आ गए। इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंचा। उसकी बहन ने बताया कि इन लोगों ने दहेज की मांग कर मारपीट की व जहर पिला दिया। मामले की जांच कोलायत वृत्ताधिकारी निय्याज मोहम्मद कर रहें है। बज्जू के एएसआई विष्णु भगवान ने बताया कि विवाहिता के पति व ससुर को गिरफ्तार किया है।

मारपीट कर रुपए छीनने का आरोप
बीकानेर. मारपीट कर रुपए छीनने का मामला नयाशहर थाने में दर्ज हुआ है। परिवादी करमीसर रोड़ निवासी मुरलीधर स्वामी ने रिपोर्ट दी कि नवरतन, दिनेश, सुनील, रेखा देवी,कांता देवी, सरला देवी आदि ने एकराय होकर उसके घर आए और उससे मारपीट करनी शुरू कर दी। झगड़े के दौरान आरोपितों ने चांदी की लॉकेट और दो हजार रुपए नकद छीन लिए।

टूटी सड़क पर गिरने से दो घायल
श्रीकोलायत. सड़क के बीच गड्ढ़े में गिरने से मोटरसाइकिल पर सवार दो जने घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए यहां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है। नया गांव निवासी करणीसिंह ने बताया कि शुक्रवार रात टोकला निवासी घनश्याम व बहनोई मोटर साइकिल पर जा रहे थे। नया गांव से टोकला के बीच सड़क पर गड्ढ़े में गिरने से घायल हो गए।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग