3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: शिक्षा विभाग में 734 अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों की पदोन्नति, शिक्षा निदेशक ने जारी किए आदेश

शिक्षा विभाग के पूरे प्रदेश के 734 अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति दी गई है। इस संबंध में शिक्षा निदेशक कानाराम ने आदेश जारी किए हैं।

2 min read
Google source verification
rajasthan_patrika__2.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/ बीकानेर। शिक्षा विभाग के पूरे प्रदेश के 734 अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति दी गई है। इस संबंध में शिक्षा निदेशक कानाराम ने आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि कार्मिकों को नवीन पदस्थापित स्थान पर 22 सितंबर तक आवश्यक रूप से कार्यग्रहण करना होगा। ऐसा नहीं करने पर स्वत: ही स्वेच्छा से पदोन्नति का परित्याग समझा जाएगा। निलंबित चल रहे कार्मिकों को पदोन्नति पर कार्यमुक्त तथा कार्यग्रहण नहीं कराया जाएगा। अंतिम तिथि के पश्चात किसी भी कार्मिक को बिना निदेशालय की अनुमति के कार्यग्रहण नहीं कराया जाएगा। इसके अलावा जो कार्मिक पदोन्नति परित्याग करना चाहते हैं, उनसे लिखित में पदोन्नति परित्याग प्रार्थनापत्र अंतिम तिथि तक प्राप्त कर इसकी सूचना संबंधित संयुक्त निदेशक को भेजनी होगी। साथ ही कार्मिकों को कार्यमुक्त एवं कार्यग्रहण करने की कार्रवाई शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ही करानी होगी।


यह भी पढ़ें : Jawai Dam : हवा के झोंकों संग छलका जवाई, अलर्ट जारी, जानिए अब तक कितनी बार खोले गए गेट

निजी सहायकों की भी पदोन्नति: शिक्षा विभाग में 18 निजी सहायक ग्रेड प्रथम को भी अतिरिक्त निजी सचिव पद पर पदोन्नति दी गई है। उन्हें 22 सितंबर तक कार्य ग्रहण करना होगा। अगर कोई कार्मिक पदोन्नति का परित्याग करना चाहत है, तो उसे इसकी सूचना पांच अक्टूबर तक देनी होगी।


यह भी पढ़ें : लंदन में होगा ड्रोन एक्स ट्रेड शो एण्ड कॉन्फ्रेंस, देशभर से तीन युवाओं का चयन, एक झालावाड़ एक उदयपुर से

इन पदों पर हुए पदोन्नत: मंत्रालयिक संवर्ग में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी से प्रशासनिक अधिकारी पदों पर 734 ,प्रशासनिक अधिकारी से संस्थापन अधिकारी पदों पर 30, निजी सहायक ग्रेड द्वितीय से निजी सहायक ग्रेड प्रथम के पद पर दो, निजी सहायक ग्रेड प्रथम से अतिरिक्त निजी सचिव के पदों पर 18 तथा अतिरिक्त निजी सचिव से निजी सचिव के पद पर एक कार्मिक को पदोन्नति दी गई है।