
Camel Festival 2025: राजस्थान के बीकानेर में एक तरफ जहां अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव को लेकर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ रायसर में जहां ऊंट उत्सव आयोजित होना है, वहां अभी तक न सड़क निर्माण का काम पूरा हो सका है और न ही मैदान की साफ-सफाई।
12 जनवरी को ऊंट उत्सव का समापन रायसर में ही होना है। यहां बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक भी पहुंचेंगे। मुख्य सड़क से अंदर करीब तीन किलोमीटर तक सीसी ब्लॉक लगाने का काम जरूर शुरू किया गया है, लेकिन यह भी काम तीन दिन में पूरा होना मुश्किल लग रहा है, जबकि कैंप संचालकों की ओर से पिछले दो सालों से उत्सव के लिए आयोजित बैठकों में सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया जाता रहा है। इसके बावजूद ऊंट उत्सव से कुछ दिन पहले ही काम शुरू हुआ है।
बीकानेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि 10 दिन पहले ही कार्य मंजूर हुआ है। ऊंट उत्सव से पहले एक तरफ सीसी ब्लॉक लगाने का काम पूरा कर दिया जाएगा। बाकी बचा काम उत्सव के बाद पूरा होगा।
करीब 40 लाख की लागत से एक तरफ ब्लॉक लगाने का काम पूरा किया जाएगा। इसके बाद में मुख्य द्वार, डिवाइडर, सीसी ब्लॉक और रोड लाइट का भी काम पूरा होगा। करीब एक करोड़ की लागत से पूरा काम करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य रोड से करीब तीन किलोमीटर तक डिवाइडर सहित ब्लॉक लगाए जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आगाज 10 जनवरी को हेरिटेज वॉक के साथ होगा। इसमें 12 जनवरी को सुबह 9 से रात 10 बजे तक रायसर में कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान टग ऑफ वार, कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, सैंड आर्ट, मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता, घुड़दौड़, मटका रेस, अग्नि नृत्य सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे।
Published on:
08 Jan 2025 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
