
न्यायालय मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण की ओर से एक मामले में मृतकों के परिजनों को 13 लाख रुपए का मुआवजा आदेश दिया है। एडवोकेट ओम बिश्नोई के अनुसार 13 अगस्त 2012 को टीकमचंद पुत्र मूलसिंह निवासी रानीबाजार व दुलीचंद पुत्र लालूराम निवासी गांव चरकड़ा तहसील नोखा वाहन संख्या आर जे 07 जीबी 352 पर सवार होकर कारगो कोरियर का सामान पहुंचाने डीडवाना व डूंगरगढ़ की तरफ गए।
सामान पहुंचाकर व बचा हुआ सामान लेकर वापस बीकानेर आ रहे थे तब नौरंगदेसर के पास ट्रक के चालक फारुख मोहम्मद ने अपने ट्रक को तेजगति, लापरवाही व गफलत से चलाकर गलत दिशा में जाकर एक वाहन के टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार टीकमचंद व दुलीचंद के गंभीर प्रकृति की चोटें आई। चोटों के कारण उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटना में बस्तीराम पुत्र भगवानाराम बिश्नोई का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
मुआवजा दावा मृतकों के परिजनों की ओर से व वाहन मालिक की ओर से एडवोकेट ओम बिश्नोई ने पेश किया व उसक पैरवी की। जिस पर न्यायालय ने मृतक टीकमचंद के परिजनों को मुआवजा राशि 5 लाख 95 हजार 880 रुपए, मृतक दुलीचंद के परिजनों को मुआवजा राशि 5 लाख 8 हजार 640 रुपए व वाहन के मालिक बस्तीराम बिश्नोई को मुआवजा राशि 2 लाख 11 हजार 618 रुपए अदा करने के लिए ट्रक मालिक, ड्राईवर एवं बीमा कम्पनी को संयुक्त तथा पृथक-पृथक उत्तरदायी माना है।
बिजली अधिकारियों का घेराव, जताया रोष
निर्धारित विद्युत कटौती से ज्यादा कटौती करने से नाराज सुभाषपुरा के लोगों ने बुधवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगम और निजी बिजली कम्पनी के अधिकारियों का घेराव कर रोष जाहिर किया। सुभाषपुरा और अमरसिंह पुरा में बुधवार को सुबह सात बजे से दस बजे तक घोषित बिजली कटौती थी लेकिन बिजली दोपहर दो बजे आई। एेसे में क्षेत्र के लोगों ने रोष जाहिर करते हुए जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों और निजी कम्पनी के अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई। क्षेत्र के भाजपा नेता श्याम हाडला ने बताया कि निजी कम्पनी से जनरेटर की मांग की गई, लेकिन जनरेटर की व्यवस्था भी दोपहर दो बजे तक हुई।
काली पट्टी बांधकर निकाला चक्कर
बीकानेर शहर व ग्रामीण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने कलक्टर परिसर में नौसूत्री मांगों को लेकर पांचवें दिन बुधवार को मौन होकर काली पट्टी बांधकर कलक्टर परिसर का चक्कर निकाला। धरना स्थल पर राखी गहलोत ने कहा कि राज्य कर्मचारी की भांति सुविधा, मानदेय बढ़ाने, पेंशन लाभ, पीएफ, ईएसआई व सामूहिक दुर्घटना जैसी सुविधा देने की मांग कार्यकर्ता कर रही है। धरना स्थल पर हेमलता गहलोत, विमला जावा, कमला, रेखा शर्मा, कृष्णा सोनी, शीतल, सायरा, मंजू, विमला, लता, सुनीता पडि़हार, बुलादेवी, तुलसी आदि रही।
Published on:
21 Sept 2017 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
