scriptधंसी जमीन पर दिनभर पुलिस का पहरा, ग्रामीणों में भय का माहौल, प्रशासन व पुलिस चौकस, जीसीआई तकनीकी टीम से सर्वे करवाएं | Police vigil on sunken land throughout the day, villagers in fear, administration and police on alert, | Patrika News
बीकानेर

धंसी जमीन पर दिनभर पुलिस का पहरा, ग्रामीणों में भय का माहौल, प्रशासन व पुलिस चौकस, जीसीआई तकनीकी टीम से सर्वे करवाएं

सहजरासर गांव की रोही में घटना, गड्ढे की तारबंदी करवाकर पाटने की उठाई मांग लूणकरनसर तहसील के ग्राम सहजरासर गांव की रोही में सोमवार देर रात को अचानक जमीन धंसने से बने गड्ढे को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल है। इस मामले को लेकर प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से चौकस है। धंसी जमीन […]

बीकानेरApr 22, 2024 / 01:27 am

Hari

बीकानेर जिले के लूणकरनसर तहसील के गांव सहजरासर की रोही में एक खेत में धंसी जमीन।

सहजरासर गांव की रोही में घटना, गड्ढे की तारबंदी करवाकर पाटने की उठाई मांग

लूणकरनसर तहसील के ग्राम सहजरासर गांव की रोही में सोमवार देर रात को अचानक जमीन धंसने से बने गड्ढे को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल है। इस मामले को लेकर प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से चौकस है। धंसी जमीन को सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने पुलिस का पहरा लगाया गया है। इसके अलावा भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीसीआई) की तकनीकी टीम से सर्वे करवाने को लेकर जिला कलक्टर को अवगत करवाया गया है।
सोमवार देर रात को ढाणी भोपालाराम से सहजरासर गांव जाने वाली सड़क पर सहजरासर गांव के नजदीक इसी गांव की रोही में एक खेत में अचानक जमीन धंस गई। जमीन धंसने से 150 से 200 फीट लम्बा-चौड़ा तथा 70-80 फीट गहरा गड्ढा हो गया। जमीन धंसने के साथ ही करीब 50-60 फीट तक सड़क भी जमींदोज हो गई है। इससे सड़क से आवागमन बाधित हो गया है। मामले को लेकर बुधवार को उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र कुमार व राजस्व तहसीलदार बाबूलाल ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि अब जमीन धंसना स्थिर है तथा बुधवार को किसी प्रकार की हलचल नहीं देखी गई। हालांकि मंगलवार को दिनभर रूक-रूककर जमीन धंसने से गड्ढे के आकार व गहराई में इजाफा होता रहा। मंगलवार को भू-विज्ञान विभाग की टीम ने निरीक्षण में संभावित दुर्घटना को टालने के लिए घटनास्थल की तारबंदी करवाने का सुझाव दिया।
ग्रामीणों ने गड्ढे को भरवाने की मांग उठाई
अचानक जमीन धंसने से बने गड्ढे के मामले को लेकर ग्रामीणों ने तारबंदी करवाकर व भरवाने की मांग उठाई है। इसको लेकर प्रशासन को अवगत करवाया गया है। राजू चौहान के नेतृत्व में प्रशासन से मिले ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने अवगत करवाया कि जमीन धंसने से बने गड्ढे से जनहानि हो सकती है। जमीन धंसने को लेकर लोगों में कौतूहल की िस्थति बनी है तथा दूर-दराज के गांवों से लोग आ रहे हैं। इनको रोकने के लिए सकारात्मक कदम उठाया जाए।
धंसी जमीन पर तारबंदी के लिए पंचायत समिति को लिखा
सहजरासर की रोही में धंसी जमीन के मामले को लेकर संभावित दुर्घटना को रोकने के लिए राजस्व तहसीलदार बाबूलाल ने पंचायत समिति के विकास अधिकारी को तारबंदी करवाने के लिए पत्र लिखा है। इसके साथ बुधवार को कालू थाने के दो सिपाही दिनभर मौजूद रहे। प्रशासन ने सड़क पर आवागमन रोकने के लिए दोनों तरफ से बैरिकडिंग करवाई गई है।

Home / Bikaner / धंसी जमीन पर दिनभर पुलिस का पहरा, ग्रामीणों में भय का माहौल, प्रशासन व पुलिस चौकस, जीसीआई तकनीकी टीम से सर्वे करवाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो