6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीछा नहीं छोड़ रहा टिड्डी दल, फसलें चट

नाल गाव में गांधी प्याऊ के आस-पास के खेतों में शनिवार सुबह बड़ी संख्या में टिड्डियां पहुंची। ग्रामीण हरिकिशन दास के खेत सहित आस-पास के खेतो में टिड्डियों के उड़ाने का प्रयास ग्रामीणों ने लोटे के टिन व थालियां बजाकर किया। ग्रामीण मोतीदास ने सरपंच सुनीता सुराणा, हनुमानमल सुराणा, दिलीपसिंह आदि को टिड्डियों के आने की सूचना दी।

less than 1 minute read
Google source verification
पीछा नहीं छोड़ रहा टिड्डी दल, फसलें चट

tiddi

नाल-खाजूवाला. नाल गाव में गांधी प्याऊ के आस-पास के खेतों में शनिवार सुबह बड़ी संख्या में टिड्डियां पहुंची। ग्रामीण हरिकिशन दास के खेत सहित आस-पास के खेतो में टिड्डियों के उड़ाने का प्रयास ग्रामीणों ने लोटे के टिन व थालियां बजाकर किया। ग्रामीण मोतीदास ने सरपंच सुनीता सुराणा, हनुमानमल सुराणा, दिलीपसिंह आदि को टिड्डियों के आने की सूचना दी।


खाजूवाला. खाजूवाला क्षेत्र में देरी से बारिश होने से खरीफ की फसल कमजोर रही। वहीं सीमावर्ती क्षेत्र से आए टिड्डी दल ने रबी के बिजान के बाद फसल को नष्ट कर दिया है। इससे किसान मायूस हैं। शनिवार को किसानों ने तहसीलदार विनोद गोदारा को मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री और जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर टिड्डी दल पर नियंत्रण करवाने और नष्ट फसल का मुआवजा दिलवाने की मांग की।

गौरतलब है कि शुक्रवार को करीब दो किलोमीटर चौड़ा टिड्डी दल इस इलाके में आया था और सीमावर्ती ग्राम पंचायतों 34 केवाईडी, 40 केवाईडी, 2 केएलडी, गुल्लूवाली व आनंदगढ़ के अधिकांश चकों तथा 22 से 43 केजेडी, 30 से 42 केवाईडी, 1 व 2 जीडब्ल्यूएम, 1 व 2 एचडब्ल्यूएम, 1 व 4 बीडब्ल्यूएम, 3 व 4 बीजीएम, 15 व19 पीबी आदि चकों में फसल को चौपट कर दिया है।

इस बारे में तहसीलदार गोदारा ने बताया कि टिड्डी दल पर नियंत्रण के प्रयास किए जा रहे हैं। चक 1 व 2 एचडब्ल्यूएम, 2 जीडब्लूएम, 1 डीडब्ल्यूडी आदि चकों में मौके पर जाकर खेतों में फसल का मुआयना कर पटवारियों को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। इस बारे में उचित कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। टिड्डी दल पर दवा छिड़काव की भी व्यवस्था की जा रही है।