
गांवों में चल रहा ट्यूबवैल दुरुस्त करने का कार्य
श्रीडूंगरगढ़. गर्मी के मौसम में क्षेत्र में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए कई कार्य चल रहे हैं। तेज गर्मी के कारण क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संचालित ट्यूबवेल की मोटर जलने एवं केबल फाल्ट होने की शिकायतें लगातार मिल रही है। इसे लेकर और विधायक गिरधारी महिया प्रतिदिन गांवों में ट्यूबवेल दुरस्तीकरण का कार्य करवा रहे है। कई जगह ट्यूबवेल की स्वीकृतियां दिलवाने के बाद इनका निर्माण कार्य भी शुरू किया गया है। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया के अुनसार सातलेरां, लालासार, रीड़ी, सतासर, रेवाड़ा, गुसांईसर बड़ा, कुनपालसर व बाडेला गांव में नए मोटर पम्प सेट, केबल, पाइप व पैनल भेजकर ट्यूबवेल दुरुस्तीकरण का कार्य किया गया है। वहीं लिखमीसर उतरादा, बीरमसर तालवाला ट्यूबवेल,नारसीसर, दुसारणां बड़ा, सोनियासार मीठियां, कोटासर, जैसलसर, दुलचासर ;नायकों का मोहल्ला में ट्यूबवेल , अमृतवसी,आडसर, हेमासर, दुसारणां ट्यूबवेल में आवश्यक उपकरण और मोटर.केबल लगाकर दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए गए है।
राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत करवाए गए नए ट्यूबवेलों के निर्माण के लिए श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 4 मशीनें लगवाई हुई है। टेऊ गांव में 2 ट्यूबवेलों के साथ ही उत्तमामदेसर व साधासर गांव में ट्यूबवेल खुदवाई का कार्य पूरा किया जा चुका है।
Published on:
21 Jun 2021 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
