26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नापासर में चोरों की धमा-चौकड़ी, सप्ताहभर में तीन वारदातें

नापासर में चोरों की धमा-चौकड़ी, सप्ताहभर में तीन वारदातें

less than 1 minute read
Google source verification
नापासर में चोरों की धमा-चौकड़ी, सप्ताहभर में तीन वारदातें

नापासर में चोरों की धमा-चौकड़ी, सप्ताहभर में तीन वारदातें

बीकानेर.नापासर। जिले के नापासर कस्बे में चोरों ने धमा-चौकड़ी मचा रखी है। पिछले सप्ताहभर में चोरी की तीन वारदातें हो चुकी है। चोर बंद मकानों को निशाना बना रहे हैं।

जानकारी के अनुसार शनिवार को कस्बे के अलग अलग मोहल्लों में पिछले कई दिनों से बन्द पड़े मकानों में चोरी होने का पता चला है। कस्बे के गांधी चौक में करणी माता मंदिर के पास शिवरतन बाहेती के मकान में ऊपर छत के जंगले को खोलकर चोर घर में घुसे एवं कमरों के ताले तोड़ दिए।

अलमारियों व संदूकों का सामान बिखेर दिया। यहां पर एक रेलवे कर्मचारी किराए पर रहता है जो 20 मई के बाद से घर बंद कर अपने गांव गया था। वहीं स्टेशन क्षेत्र में किशन दाधीच के मकान में भी चोरी की वारदात हुई है। यहां पर दीवार फांदकर घुसे चोरों ने मकान के मैन गेट के ताले तोड़ दिए। चोरी की वारदात का पता चलने पर हवलदार कृष्ण कुमार ने मौका मुआयना किया।

वहीं कस्बे में तीन बंद घरों में चोरी की वारदातों से कस्बेवासी भयभीत है। विदित रहे कि 24 मई की रात को जाट मोहल्ले के प्रभुराम महिया के घर से चोर लाखों रुपए के गहने व नगदी चोरी कर ले गए। इस संबंध में पीडि़त ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।


ग्रामीणों में रोष, गश्त पर सवालिया निशान

कस्बे में लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने चोरी की वारदातें बढ़ने के लिए पुलिस की कमजोर गश्त व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि रात के समय पुलिस की गश्त न के बराबर है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद है। ग्रामीणों ने प्रभावी गश्त को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेजा है।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग