
अनाज मण्डी के पल्लेदारों के बैंक खातों में करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए डालने वाली पांच फर्मों को आयकर विभाग ने चिन्हित कर लिया है। विभाग के अधिकारियों ने बैंक से पांचों फर्मों का लेखा-जोखा मांग लिया है। इससे पूर्व विभाग के अधिकारी मण्डी के 14 पल्लेदारों के बैंक खातों का स्टेटमेंट ले चुका है।
आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा के सूत्रों की मानें तो पल्लेदारों के बैंक खातों में डालना और कुछ ही दिन में निकाल लेना प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इनकी गहनता से जांच कर कड़ी से कड़ी जोड़कर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
बैंक ने शुरू की जांच
इस प्रकरण में आयकर विभाग, पुलिस महकमे के साथ-साथ अब केनरा बैंक ने भी जांच शुरू कर दी है। जयपुर मुख्यालय के डीजीएम के निर्देशानुसार संदिग्ध बैंक खातों की जांच के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बैंक उच्चाधिकारियों के अनुसार इस प्रकरण में दोषी पाए जाने वाले बैंक अधिकारियों के खिलाफ बैंक नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि अनाज मण्डी के कुछ पल्लेदारों ने केनरा बैंक में फर्जी बैंक खाते खुलवा उनमें करोड़ों रुपए डालने और निकालने की शिकायत पुलिस और आयकर विभाग के अधिकारियों से लिखित में करते हुए भाजपा देहात अध्यक्ष सहीराम दुसाद पर आरोप लगाए थे। राजस्थान पत्रिका की ओर से इस प्रकरण में प्रमुखता से उठाने के बाद आयकर विभाग, पुलिस तथा बैंक अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
बिजली चोरी के सात मामले दर्ज
बिजली चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। बुधवार को बिजली चोरी निरोधक थाना पुलिस (ग्रामीण) में सात मामले दर्ज किए गए हैं। यह आरोपी अंकुडिया डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। इस दौरान विद्युत निगम की टीम मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि खारा गांव में मुख्य लाइन में अंकुडिया डालकर बिलजी चोरी कर रहे सात जनों के खिलाफ अधिशासी अभियंता एन.के.माथुर ने मामले दर्ज कराए हैं।
दो आरोपी गिरफ्तार
बिजली थाना पुलिस ने बिजली चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।इसमें अवैध रूप से ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली चोरी के आरोपी मोमासर निवासी रामरतन को गिरफ्तार किया गया जिसके यहां पर पिछले दिनों बिजली चोरी पकड़ी गई थी, इसके अलावा करीब 11 माह पुराने बिजली चोरी के मामले में आरोपी मोमासर निवासी सहीराम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
किसी तरह की कौताही नहीं
बिजली चोरों को पकडऩे, बकायादारों के ट्रांसफार्मर उतारे और कनेक्शन काटने में किसी तरह की कौताही नहीं है। यह अभियान जारी रहेगा। बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत निगम की टीम गंभीरता के साथ काम रही है।
हवासिंह, अधीक्षण अभियंता

Published on:
30 Nov 2017 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
