
नई दिल्ली: बेनेली इंडिया ( Benelli India ) ने भारत में अपनी बेहद ही सस्ती 250 सीसी बाइक लियोनसिनो 250 ( Benelli Leoncino 250 ) को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत है इसकी कीमत जिसकी वजह से अब आम लोग भी बेनेली की बाइक्स खरीद सकते हैं जिसकी कीमत भी कम है साथ ही ये भारतीय सड़कों के अनुरूप है। तो चलिए आज आप भी जान लीजिए इस बाइक की खासियतें।
इंजन
इंजन की बात करें तो इस बाइक में 249cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड फोर-स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो 9,250rpm पर 25bhp की मैक्सिमम पावर और 8,000rpm पर 21Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
फीचर्स
इस बाइक में राउंड हेडलैंप, सिंगल-पीस हैंडलबार, राउंडेड फ्यूल टैंक, लंबी स्वीपिंग टेल, 17 इंच के एलॉय व्हील्स, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके साथ ही बाइक में 41mm के upside-down fork और swinging arm के साथ सेंट्रल मोनोशॉक दिए गए हैं।
भारत में इस बाइक की शुरूआती कीमत 2.5 लाख रुपए (एक्स शोरुम) है। अगर आप इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप महज 6,000 रुपये चुकाकर इस बाइक को बुक करवा सकते हैं।
Published on:
05 Oct 2019 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
