
Suzuki Access 125
नई दिल्ली: अप्रैल 2020 से bs6 नॉर्म्स लागू हो जाएंगे और इसीलिए कंपनियां लगातार अपने प्रोडक्ट्स को अपडेट कर रहे हैं। अब सुजुकी ने अपना पहला बीएस6 कम्प्लायंट वाला suzuki access 125 दुनिया के सामने रखा है। इस स्कूटर को अगले साल यानि 2020 में जनवरी में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, उसी समय इसकी कीमत की घोषणा होगी। हालंकि इसके कुछ फीचर्स के बारे में कंपनी ने जानकारी साझा की है।
BS6 Suzuki Access 125 में कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन-सिस्टम दिया है। इसके साथ ही साथ ही एलईडी लाइट व स्पीडोमीटर में ईको लाइट भी लगाया गया है। इसके साथ ही डिजिटल स्क्रीन में वोल्टेज मीटर दिखाया जाएगा, जो कि बैटरी की स्थिति दिखायेगा।
इंजन और पॉवर- सुजुकी एक्सेस 125 का नया इंजन बीएस-6 इंजन 6750 आरपीएम पर 8 बीएचपी का पॉवर तथा 5500 आरपीएम पर 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।
आपको बता दें कि नई एक्सेस 125 में बड़ी सीट, बड़ा फूटबोर्ड, अधिक अंडर सीट स्टोरेज तथा आसान स्टार्ट सिस्टम देखने को मिलेगा। वहीं इस नए अवतार में यूएसबी सॉकेट स्टैंडर्ड रूप से दिया जाएगा। बीएस4 के मुकाबले बीएस6 वेरियंट की पावर बराबर है, जबकि टॉर्क 0.2Nm कम हो गया है।
Updated on:
24 Dec 2019 02:13 pm
Published on:
24 Dec 2019 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
