नई दिल्लीPublished: Aug 26, 2020 04:27:59 pm
Pragati Bajpai
Ducati ने आज भारत में अपनी शानदार बाइक Panigale V2 ( ducati panigale V2) को लॉन्च कर दिया है।
नई दिल्ली: Ducati ने आज भारत में अपनी शानदार बाइक Panigale V2 ( ducati panigale V2) को लॉन्च कर दिया है। 16.99 लाख रुपये कीमत पर लॉन्च इस बाइक की बुकिंग कंपनी पहले ही शुरू हो चुकी है और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। बता दें,कंपनी ने 959 Panigale का भारतीय बाजार में पहले ही बंद कर दिया गया है। जिसकी जगह अब Panigale V2 को लॉन्च किया गया है। कोरोना महामारी ( Corona Pandemic ) के कारण इसकी लांचिंग में देरी देखी गई।