16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bike review: Hero Super Splendor और Bajaj Discover 125 में कौन है दमदार

Hero Splendor vs Bajaj Discover जानें कौन सी बाइक है पैसावसूल

2 min read
Google source verification

image

Pragati Vajpai

Sep 07, 2019

hero.jpg

नई दिल्ली: हमारे देश में अगर सेबसे पाप्युलर बाइक्स की लिस्ट बनाई जाए तो इसमें हीरो स्पेलेंडर और Bajaj Discover 125 का नाम सबसे ऊपर आएगा इसकी सबसे बड़ी वजह है इनकी कम कीमत और बेहतरीन माइलेज । लेकिन अगर आपसे कहा जाए इन दोनों में कौन बेहतर है तो आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे इसीलिए आज हम आपको इन दोनों बाइक्स का कंपैरिजन करेंगे ताकि आप खुद डिसाइड कर सकें कि आपको कौन सी बाइक खुद के लिए खरीदनी चाहिए-

इंजन-New Hero Super Splendor में 124.7 सीसी का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 11.3 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

BYD कंपनी ने भारत में रखा कदम, लॉन्च की 300 किलोमीटर माइलेज वाली ये MPV

Bajaj Discover 125 में 124.6 सीसी का 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर, SOHC, DTS-i इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 11 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

ब्रेकिंग सिस्टम- नई Hero Super Splendor के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, इनके रियर में भी 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। जबकि Bajaj Discover 125 के ड्रम वेरिएंट के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। बात करें disc वेरिएंट की तो Discover 125 के फ्रंट में 200 मिलीमीटर का disc ब्रेक दिया गया है। जबकि, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।

माइलेज- माइलेज में भी दोनों में खास अंतर नहीं है जहां Hero Super Splendor का माइलेज 81 किमी है वहीं Bajaj Discover 125 एक लीटर में 82 किमी की दूरी तय करती है।

जबरदस्त है नया bs6 Honda Activa 125, 11 सितंबर को होगा लॉन्च

कीमत- New Hero Super Splendor की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 60,750 रुपये है।Discover 125 CBS के ड्रम वेरिएंट की कीमत एक्स-शोरूम कीमत 58,752 रुपये है। वहीं, इसके Disc वेरिएंट की कीमत 62,253 रुपये है।