
honda activa 6g ( symbolic )
नई दिल्ली: दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda India ने 6G Honda Activa के बारे में जानकारी देते हुए इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा किया है। 6G Honda Activa आने वाली 15 जनवरी को लॉन्च होगा ।
दरअसल अप्रैल 2020 से bs6 नॉर्म्स लागू होंगे । ऐसे में सभी कंपनियां अपनी कार और बाइक्स को अपग्रेड कर रही हैं । honda activa भी इसी कैटेगरी में आता है। ये स्कूटर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर के तौर पर जानी जाती है। इस स्कूटर को बीएस6 में अपग्रेड करने के साथ कंपनी ने 26 नई तकनीकों का पेटेंट कराया है।
इंजन - 109.19 सीसी का एयर कूल्ड इंजन लगा है, जो 7.8 बीएचपी का पॉवर और 9 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। होंडा एक्टिवा 6जी में अनुकूल ऊर्जा देने के लिए प्रोग्राम्ड फ्यूल इजेक्शन (पीजीएम-एफआई) और इनहेन्स्ड स्मार्ट पॉवर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसकी माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों को बेहतर किया जायेगा। इसके अलावा इस स्कूटर में होंडा ईको तकनीक (H.E.T) का इस्तेमाल किया गया है।
फीचर्स- फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस Honda Activa 6G में शानदार डिजिटल/एनालॉग इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर मिलेगा, जो कुछ नए फीचर्स जैसे रियल टाइम फ्यूल इकोनॉमी और डिस्टेंस टू इम्पटी से लैस होगा । इसके अलावा स्कूटर को अट्रैक्टिव बनाने के लिए एलईडी हेडलैंप, नई अपर केस क्रैंककेस के साथ टॉर्क रिसीवर और रेक्टिफिकेशन फेंडर लगाया गया है।
इसके अलावा स्कूटर के लिए कंपनी नए कलर ऑप्शन्स भी लॉन्च कर सकती है। यहां आपको बता दें कि bs6 टेक्नोलॉजी से लैस होने के बाद कंपनी को उम्मीद है कि इस स्कूटर की बिक्री में इजाफा होगा।
Updated on:
02 Jan 2020 03:45 pm
Published on:
02 Jan 2020 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
